Rajasthan: जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा ने सरपंच संघ राजस्थान द्वारा आयोजित पंचायती राज सशक्तीकरण एवं अभिनंदन समारोह में जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि एक विश्वास पैदा हो रहा है कि जो सपना देखा था वो जागरूक सरपंचों की वजह से पूरा होगा। इसके साथ ही सरकार द्वारा ग्रामीण विकास, स्थानीय स्वशासन एवं पंचायती राज व्यवस्था के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने संबोधन के दौरान कहा कि आज हमें बड़ी खुशी है कि एक आपसे आत्मीयता के साथ मिल रहा हूं। अपने सरपंच कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि जब मैं सरपंच था तो देखता था कि विकास की डोर क्या है? चाहे दिल्ली से आए या फिर जयपुर से आए विकास की डोर सरपंच ही है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल में बदलाव, कब होगी 10वीं और 12वीं परीक्षा?, जानें बदलाव की वजह
सरपंच सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि
सरपंचों से अपील करते हुए कहा कि ईश्वर ने आपको सरपंच बनने का मौका दिया है इस मौके को जाने मत देना। जनता की सेवा में लगा देना। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सरपंच सबसे बड़ा जन प्रतिनिधि होता है। आप कुछ भी बन जाओ लेकिन सरपंच से बड़ा कोई नहीं होता है। सरपंच के पास जो अधिकार होता है वह किसी के पास नहीं होता है।
किसानों, बिजली और युवाओं के रोजगार की बात की
गांव के विकास की तरक्की की बागडोर सरपंचों के हाथ में है। अगर कोई भी योजना गांव में आती है तो आप इसका लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करें। इसके अलावा भी सीएम ने किसानों, बिजली और युवाओं के रोजगार को लेकर बात की।