Logo
JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की दो योजनाओं (गोविंद विहार, अटल) में आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 है।

JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की दो योजनाओं (गोविंद विहार, अटल) में आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो 7 फरवरी से पहले आवेनद करें। यहां जानें अब तक इन दोनों योजनाओं में कितने आवेदन पहुंचे।

जेडीए के अनुसार की गोविंद योजना में भूखंड के लिए अब तक 75293 ऑनलाईन आवेदन पहुंच चुके हैं। जिसमें से सबसे अधिक आवेदन सामान्य श्रेणी से पहुंचे हैं। सामान्य श्रेणी से अब तक 47066 आवेदन किए गए हैं। जो कुल आवेदन के 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है। इसके अलावा सरकारी कर्मचारी- 10414, एसटी वर्ग- 8847, एससी वर्ग- 7528, पत्रकार- 95, ट्रांसजेंडर- 26 और सैनिकों द्वारा 1317 आवेदन किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: जयपुर में पंचायती राज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन, CM बोले- सरपंच हमारा सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि होता है

7 फरवरी तक हो सकेंगे आवेदन
जेडीए की दूसरी अटल विहार योजना के लिए भी अंतिम डेट 7 फरवरी निर्धारित की गई है। इस योजना में मंगलवार (4 फरवरी) तक 47650 आवेदन किए गए हैं। इस स्कीम के लिए भी सबसे अधिक आवेदन सामान्य श्रेणी की ओर से किए गए हैं। जिसमें सिर्फ सामान्य श्रेणी से 33649 आवेदन पहुंचे हैं। यानी की टोटल आवेदन में 60 प्रतिशत आवेदन सिर्फ सामान्य श्रेणी से किए गए हैं। इसके अलावा सरकारी कर्मचारी- 6372, एसटी वर्ग- 1809, एससी वर्ग- 3556, पत्रकार- 58, ट्रांसजेंडर- 20 और सैनिकों द्वारा 1915 आवेदन किए गए हैं। 

कब निकलेगी लॉटरी? 
जेडीए के अनुसार गोविन्द विहार की लॉटरी 20 फरवरी को और अटल विहार योजना की लॉटरी 14 फरवरी और निकाली जाएगी। वहीं तीसरी योजना पटेल नगर के लिए 24 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। जेडीए की तीनों स्कीम के लिए कुल 756 भूखंड हैं।

5379487