Jaipur: जयपुर में एक पुलिस कॉन्स्टेबल पर प्रेग्नेंट महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि आरोपी ने होटल में ले जाकर 3 साल के बेटे के सामने दुष्कर्म किया। बदनामी की डर से पीड़िता का पति एफआईआर नहीं करवाना चाहता था लेकिन काफी सोच-विचार करने के बाद शनिवार की रात को FIR दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस आरोपी कॉन्स्टेबल को डिटेन कर जांच करने में जुटी है।
बता दें, एक महिला का पड़ोसी से झगड़ा हो गया। जिसकी शिकायत लेकर वह सांगानेर थाने पहुंची। थानें में दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दी गई और घर भेज दिया गया। इस मौके का फायदा उठाते हुए एक कॉन्स्टेबल महिला के घर बयान दर्ज करवाने के बहाने पहुंचा और कार में उसके 3 साल के बेटे के साथ ले गया।
होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
महिला ने आरोप लगाया कि कॉन्स्टेबल बयान दर्ज कराने के बहाने घर से कुछ दूरी पर ले गया। इसके बाद बाइक में बैठाकर एक होटल ले गया। होटल में महिला की तबीयत खराब होने का बहाना बनाते हुए कपड़ा चेंज करने की बात कहकर रूम मांगा और अंदर ले जाकर दुष्कर्म किया।
कॉन्स्टेबल भागाराम को पुलिस ने किया डिटेन
मामले को लेकर एसीपी (सांगानेर) विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद सांगानेर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल भागाराम को डिटेन कर लिया गया है। कॉन्स्टेबल के खिलाफ एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल जांच की जा रही है।
शनिवार को दर्ज हुआ मामला
पीड़ित महिला के अनुसार कॉन्स्टेबल ने विरोध करने पर पति को जेल में बंद करने की धमकी दी। रूम में ले जाकर चिल्लाने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। वहां से छूटने के बाद एफआईआर करवाना चाहती थी, लेकिन बदनामी के डर से पति तैयार नहीं हुए। काफी समझाइश और बातचीत के बाद शनिवार रात को FIR दर्ज करवाई।