Logo
Pension Scheme in Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन की अंतिम डेट बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया है।

Pension Scheme in Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन की अंतिम डेट बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया है। सरकार के इस फैसले से कोई भी पात्र लाभार्थी पेंशन से वंचित नहीं रहेगा।

राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान विधायक राधेश्याम बैरवा ने सरकार से सवाल किया। जिसका जवाब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने देते हुए कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी पात्र लाभार्थी पेंशन से वंचित न रहे। इसके लिए 91 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन की तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में बैल पालकों को मिलेंगे 30 हजार रुपए, सरकार ने की घोषणा

14 लाख का सत्यापन बाकी
बता दें, सरकार द्वारा चलाई जा रही वृद्धजन पेंशन, विशिष्ट योग्यजन पेंशन, एकल नारी पेंशन, कृषक वृद्धजन पेंशन जैसी कई योजनाओं के तहत राज्य में कुल 91 लाख से ज्यादा लोग पेंशन का लाभ उठा रहे हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक इनमें से केवल 73 लाख लोगों का ही सत्यापन हुआ है, वहीं लगभग 14 लाख लाभार्थियों का सत्यापन बाकी है। पात्र लाभार्थियों को नियमों के अनुसार, हर साल नवंबर में भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है। 

जयपुर में 6 लाख लाभार्थी बंचित
आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक जयपुर में 6 लाख लाभार्थी बंचित हैं। इसके अलावा भीलवाड़ा में 90,000, जोधपुर में 86,000, उदयपुर में 70,000 और जालौर में से ज्यादा लोगों का सत्यापन नहीं हुआ है। वहीं 90 साल से अधिक उम्र के 3,216 लाभार्थी ऐसे हैं, जिनका सत्यापन नहीं हुआ है और उन्हें पेंशन की सबसे ज्यादा जरूरत है।

jindal steel jindal logo
5379487