Logo
Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में जलभराव की स्थिति बनते नजर आई। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में जलभराव की स्थिति बनते नजर आई। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। पिछले 24 घंटे के अंदर टोंक में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज हुई।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के 5 जिलों में भारी बर्षा की चेतावनी दी है। साथ ही इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलाव 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में जोरदार भारी बारिश देखने को मिली।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को धौलपुर, करौली, टोंक, राजधानी जयपुर और अलवर के लिए ऑरेंज अजर्ट जारी किया है। वहीं बीकानेर, सीकर, चुरू-झुंझुनू, माधोपुर और भरतपुर के जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यह सिलसिला शनिवार और रविवार को भी देखने को मिल सकता है।

राजधानी में 19.7 एमएम बारिश दर्ज
गुरुवार को राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली। गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर 19.7 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं चित्तौड़गढ़ और टोंक में भी हैवी रेनफॉल रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि बांधों की स्थिति में लगातार सुधार होता नजर आ रहा है। बता दें, प्रदेश के बांधों में करीब 10 एमक्यूएम से ज्यादा पानी भर गया। जिसकी वजह से प्रदेश के 3 छोटे और 14 मध्यम श्रेणी के बांध पूरी तरह भर चुके हैं।

इन शहरों में रही तेज गर्मी
गुरुवार को एक ओर भारी मात्रा में बारिश हुई। वहीं बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में दिनभर तेज गर्मी पड़ी। बीकानेर का अधिकतम तापमान 42.2, चूरू में 42.5, श्रीगंगानगर में 41.6, हनुमानगढ़ में 41, फतेहपुर व जैसलमेर में 42.2, पिलानी में 41.1 और बाड़मेर में 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। इन सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है।

CH Govt hbm ad
5379487