Rajasthan Weather Update: राजस्थान में जमकर बदरा बरस रहे हैं। अब तक सामान्य से 59% ज्यादा यानी 654 मिमी बारिश हो चुकी है। कई जिले भारी बारिश से तरबतर हैं। मौसम विभाग ने 12 सितंबर को धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर सहित 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जयपुर, जोधपुर, चूरू, सीकर सहित 20 जिलों तेज बारिश की संभावना जताई है। बारिश के कारण अजमेर, धौलपुर, सवाई माधोपुर में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 12 सितंबर को करौली, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, दौसा और बारां में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, जोधपुर, पाली, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बूंदी, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, अजमेर और जयपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पुलिया टूटने से 4 लोग बह गए
गुरुवार को सुबह से ही सवाई माधोपुर में तेज बारिश हो रही है। पुराने बस स्टैंड के पास बरसाती नाले की पुलिया टूटने से 4 लोग बह गए। शहर के प्रमुख बाजारों में पानी नदी की तरह बह रहा है। शेरपुर की झरेटी पर करीब 2 से ढाई फीट पानी चल रहा है। इसके कारण जिला मुख्यालय से 20 गांव का संपर्क कट चुका है। धौलपुर में टापू पर फंसे 13 लोगों को SDRF ने बचाया। धौलपुर में बारिश से कोतवाली थाना क्षेत्र की टाउन चौकी की दीवार गिर गई।
3-4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक वेदर सिस्टम बना है। यह सिस्टम अब राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा तक पहुंच गया। इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। अधिकांश जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
कल इन जिलों में बरसेगा पानी
मौसम विभाग ने 13 सितंबर को भरतपुर और धौलपुर में बारिश का ऑरेंट अलर्ट जारी किया है। सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ में तेज बारिश की संभावना जताई है।