Logo
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आसमान से आफत बरस रही है। सूबे में अब तक 387.7 मिमी पानी बरस चुका है। मौसम विभाग ने 12 अगस्त को जयपुर, झुंझुनूं, दौसा, करौली सहित 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश अब आफत बन चुकी है। सूबे में अब तक 387.7 मिमी यानी सामान्य से 39 फीसदी ज्यादा पानी बरस चुका है। मौसम विभाग ने 12 अगस्त को जयपुर, झुंझुनूं, दौसा, करौली सहित 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आसमानी कहर से पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है। 18 लोगों की तो डूबने से जान चली गई। जयपुर, करौली, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर के स्कूलों में छुट्‌टी की घोषणा कर दी गई है। धौलपुर में अगले आदेश तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने 12 अगस्त को जयपुर, झुंझुनूं, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, झालावाड़, कोटा, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुर में सड़कें लबालब
सोमवार को जयपुर में सुबह से तेज बारिश हो रही है। कई इलाकों की सड़कें लबालब हैं। परकोटा में चांदी की टकसाल पर स्थित प्राचीन काले हनुमानजी मंदिर में पानी भर गया। जयपुर में पिछले 24 घंटे में 118 एमएम बारिश दर्ज की गई। सवाई माधोपुर के हिंदूपुरा गांव में बांध की मिट्टी की पाल तेज बहाव में टूट गई। पानी तेज बहाव के साथ आसपास के इलाकों में पहुंचा और चारों तरफ पानी ही पानी हो गया।

जानें कहां, कितनी बारिश, कितनी मौत
राजस्थान में 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है। भरतपुर में 7, जयपुर में 5, झुंझुनूं में 3, करौली में 3, जोधपुर में 1 और बांसवाड़ा में 1 मौत हुई है। अजमेर में अब तक 488, जयपुर में 520, कोटा 581, भरतपुर 570, उदयपुर 317, जोधपुर 271, बीकानेर 281, सीकर 272, अलवर 491 और नागौर में 410 मिमी पानी बरस चुका है। 

5379487