Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। 51 दिन में सूबे में सामान्य से 41 फीसदी ज्यादा यानी 416 मिमी बारिश हो चुकी है। मानसून ने इस बार 35 दिन पहले ही पूरे सीजन की बारिश का कोटा पूरा कर दिया। मौसम विभाग ने 15 अगस्त को जयपुर, नागौर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू सहित 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों का दावा है 17 अगस्त से राजस्थान में बारिश का दौर धीमा हो जाएगा।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को जयपुर, नागौर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, टोंक, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, बाड़मेर, पाली, अजमेर, सवाई माधोपुर और दौसा में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 16 अगस्त को बूंदी, भीलवाड़ा, टोंक, अजमेर, जयपुर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और पाली में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
24 घंटे में इन जिलों में तेज बारिश
पिछले 24 घंटे में जयपुर, जोधपुर और नागौर में तेज बारिश हुई। टोंक, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। नागौर के संजू में सबसे ज्यादा बरसात 104 मिमी पानी बरसा। जोधपुर के फलौदी में 88 और तिनवारी में 90 मिमी बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में 14 अगस्त की शाम को तेज बारिश से कई इलाकों में एक-एक फीट से ज्यादा पानी भर गया।
16-17 अगस्त को बारिश में आएगी कमी
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्से पर अब भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है। मानसून ट्रफ लाइन अपनी नॉर्मल पॉजिशन से गुजर रही है। इस सिस्टम से आज 23 जिलों में तेज तकहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 16-17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।