Rajasthan News: राजसमंद में एक सरकारी स्कूल के टीचर ने विवाहित महिला को उसके ससुराल से भगा ले गया। जब यह बात गांव को पता चली तो ग्राणीणों ने स्कूल पहुंचकर ताला लगा दिया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए टीचर को पकड़ने की मांग पर अड़ गए। हालांकि बाद में जिला शिक्षा अधिकारी ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है।
यह मामला जिले के कुंभलगढ़ का है। यहां के सरकारी स्कूल के एक टीचर ने 2 साल पहले उसकी स्टूडेंट रही युवती को भगा ले गया। अब महिला की शादी हो चुकी है, जो अपने ससुराल में रहती थी। टीचर ने महिला को उसके ससुराल से भगा ले गया। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने टीचर को पकड़ने के लिए प्रदर्शन भी किया। उनकी मांग है कि स्कूल के पूरे स्टाफ को सस्पेंड किया जाए।
ये भी पढ़ें: दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार, ऐसे उठाएं लाभ
शिक्षक को किया सस्पेंड
शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद तहसीलदार विनोद कुमार जांगिड़ और केलवाड़ा थाना अधिकारी विशाल गवारिया भी अपने दलबल के साथ पहुंचकर लोगों को समझाइश दी। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभूलाल टांक भी मौके पर पहुंचे और बताया कि टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल शिक्षक अभी फरार है।
25 अगस्त से फरार है टीचर
ग्रामीणों के मुताबिक कुंभलगढ़ के एक दूसरे स्कूल में टूर्नामेंट चल रहा था, जिसमें टीचर की ड्यूटी लगी थी। लेकिन वह 26 अगस्त से स्कूल नहीं आया। जिसके बाद स्कूल के प्रिसिंपल ने फोन कर संपर्क करना चाहा लेकिन उससे संपर्क नहीं हुआ। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि टीचर ने गांव में ही एक कमरा किराए पर ले रखा था, जिसे 25 अगस्त को खाली कर दिया है।
ये भी पढ़ें: जयपुर में टूटी बांध की दीवार: पानी में बहने लगीं लाशें, कब्रिस्तान में भरा पानी
12वीं तक पढ़ी है विवाहिता
टीचर के साथ फरार महिला 12वीं की पढ़ाई करने के स्कूल छोड़ दिया। शादी होने के बाद वह ससुराल में रहती थी और 29 अगस्त से घर से गायब हो गई। जब दोनों के फरार होने की जानकारी मिली। तो स्कूल पहुंचकर ग्रामीण ताला लगा दिए। इसके अलावा टीचर के साथ ही पूरे स्टाफ को सस्पेंड करने की मांग करने लगे।