Rising Rajasthan Global Investment Summit : राजस्थान की राजधानी जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट आयोजित की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (9 दिसंबर) सुबह इसका शुभारंभ किया। इसमें देश विदेश के नामी उद्योगपति शामिल हुए हैं। मेहमानों के भोजन पानी की व्यवस्था फाइव स्टार होटल में की गई है। सिंगर सोनू निगम प्रस्तुति देंगे। सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी चंदन की लकड़ी से बनी तलवार भेंट की। इस तलवार पर महाराणा प्रताप के 6 प्रसंग उकेरे गए हैं।
Rajasthan is emerging as a prime destination for investment, driven by its skilled workforce and expanding market. Addressing the Rising Rajasthan Global Investment Summit in Jaipur.https://t.co/5CadzvGEyP
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2024
Live Update
-
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पहले सरकारों की प्राथमिकता में न देश का विकास था और न ही देश की विरासत। राजस्थान को इसका काफी नुकसान हुआ है। हमारी सरकार विकास भी और विरासत भी के मंत्र पर आग बढ़ रही है। इसका लाभ हमारे राजस्थान को हो रहा है।
-
पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान में लॉजिस्टिक सेंटर के लिए अपार संभावनाएं हैं। हम मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क विकासित कर रहे हैं। यहां दो दर्जन सेक्टर पेसिफिक इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाएंगे।
-
पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान में इंडस्ट्री लगाना आसान है। हम यहां इंडस्ट्रियल कनेक्टिविटी और बेहतर करेंगे। भारत में नेचर कलर एडवेंचर कॉन्फ्रेंस डेस्टिनेशन बिल्डिंग और हेरिटेज टूरिस्ट में असीम संभावनाएं हैं।
-
पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान टूरिज्म का बड़ा केंद्र है। यहां ऐतिहासिक धरोहर, विशाल मरूभूमि और खान-पान गीत संगीत लाजबाव हैं। टूर-ट्रैवल और हॉस्पिटलिटी सेक्टर में भी काफी ग्रोथ हुआ है।
-
पीएम मोदी ने बताया कि डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी, डिजिटल डेटा और डिलीवरी की ताकत क्या होती है, यह भारत की सफलता से पता चलता है। भारत जैसे विविधिता युक्त देश में लोकतंत्र इतना सशक्त हो रहा है। यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। डेमोक्रेटिक रहते हुए मानवता का कल्याण, भारत का मूल चरित्र है।
-
पीएम मोदी ने कहा, भारत की जनता हमेशा स्थिर सरकार चुनती रही है। देश की इस परंपरा को युवा शक्ति भी आगे बढ़ा रही है। आने वाले सालों में भी भारत, दुनिया के युवा देशों में शामिल रहेगा। यहां सबसे बड़ा स्किल्ड युवा मौजूद है। सरकार इन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार सकारात्मक फैसले ले रही है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राजस्थान में नेचुरल रिसोर्सेस का भंडार है। आधुनिक कनेक्टिविटी का अच्छा नेटवर्क है। यहां एक समृद्ध विरासत, बहुत बड़ा लैंडमार्क और दक्ष युवा शक्ति है। रोड से लेकर रोडवेज और रेलवे हॉस्पिटैलिटी से लेकर हैंडीक्राफ्ट तक राजस्थान के विकास में सहयोगी बनेगा।
- राजस्थान को इन्वेस्टमेंट के लिए एटीट्यूड डेस्टिनेशन बनाना है। राजस्थान में सीखने का गुण है। मकराना का मार्बल और कोटा डोरिया की साड़ियां पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं।
- भारत के खनिज भंडार का बड़ा हिस्सा राजस्थान में मौजूद है। यहां जिंक लेट, कॉपर, मार्बल, लाइमस्टोन, ग्रेनाइट, पोटाश जैसे अनेक मिनरल्स के भंडार हैं। हर जिले की समर्थ और क्षमता को पहचानते हुए सरकार काम कर रही है।
- पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान की विकास यात्रा में आज का दिन महत्वपूर्ण है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट में देश-दुनिया से आए उद्यमियों का स्वागत करता हूं। राजस्थान की सरकार इस दिशा में सकारात्मक प्रयास कर रही है।
65 फीसदी तक बढ़ाया पूंजीगत बजट
समिट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, 5 साल में हम राज्य की अर्थव्यवस्था दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इस दिशा में यह समिट में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। विकसित भारत और विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने में भी यह समिटि मील का पत्थर साबित होगी। राज्य बजट में हमने पूंजीगत व्यय को 65 फीसदी तक बढ़ा दिया है।
#WATCH राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
(सोर्स-डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/uh6HbzhlgV
30 लाख करोड़ के एमओयू साइन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की नेशनल काउंसिल के सदस्यों को संबोधित किया। बताया कि करीब 30 लाख करोड़ के एमओयू साइन हो चुके हैं। जो कि राज्य में निवेशकों के अद्वितीय और नवीन विश्वास का प्रमाण है।
#WATCH जयपुर: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "... हम 5 सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। ये समिट इस क्रम में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें आशा नहीं बल्कि पूर्ण… https://t.co/CgPMODto4z pic.twitter.com/xLXjB02aBT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
निवेश नीति में महत्वपूर्ण बदलाव
सीएम भजनलाल शर्मा ने बताया कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए निवेश नीति में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पिछले दिनों लांच की गई रिप्स-2024 के बाद 4 दिसम्बर को नौ और नीतियां लांच की गई हैं।
चौथी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
राजस्थान में इससे पहले भी तीन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुई हैं। हालांकि, इस समिटि में उद्यमियों का उत्साह पिछली बार से काफी अधिक देखने को मिल रहा है। देश में राजस्थान की विकास दर अभी 12.7 फीसदी के करीब है। तेजी से विकिसत होते राज्यों में राजस्थान सातवें पायदान पर है।