Logo
Jaipur Road Accident: राजस्थान के जयपुर में भीषण हादसा हो गया। दिल्ली से जयपुर जा रही बस हाईवे पर ट्रेलर में जा घुसी। एक्सीडेंट में बस में सवार पति-पत्नी और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। 20 सवारियां घायल हैं। एक यात्री का पैर कटकर अलग हो गया।

Jaipur Road Accident: ड्राइवर को झपकी आने से रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार बस जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रेलर में जा घुसी। बस में सवार पति-पत्नी और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। 20 सवारियां घायल हैं। 11 लोगों की हालत गंभीर है। एक यात्री (मृतक) का पैर कटकर अलग हो गया। हादसा सोमवार सुबह 4 बजे जयपुर के शाहपुरा में अलवर कट के पास हुआ। भीषण एक्सीडेंट के बाद क्रेन से बस को हटाया और फिर लोगों को निकाला। 

हादसे में इनकी हुई मौत 
दिल्ली से जयपुर जा रही बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई। आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्रेलर में बस पीछे से घुस गई। बस में सो रहे यात्रियों में अचानक चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद लोगों भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और क्रेन से यात्रियों को बाहर निकाला। एक्सीडेंट में दिल्ली निवासी विजय अग्रवाल (40) उसकी पत्नी टीना अग्रवाल (35) और बेटे प्रीतम अग्रवाल (16) की मौत हो गई। प्रीतम का पैर कटकर अलग हो गया था। 20 घायलों को  शाहपुरा हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां से 11 को एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया है।

एक घंटे तक हाईवे रहा जाम 
शाहपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, बस ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आने से हादसा हुआ। हादसे के बाद एक घंटे तक हाईवे पर जाम रहा। दोनों वाहनों को साइड में कराकर यातायात सुचारु करवाया गया। हादसे में प्रीतम अग्रवाल (16) का पैर कटकर अलग हो गया था। सीमेंट के कट्‌टे के नीचे पैर दबा मिला। बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा आगे से पीछे तक क्षतिग्रस्त हो गया। 

हादसे में ये यात्री हुए घायल 
 सड़क हादसे में दिल्ली निवासी सलमा (35), इमरान (30), नसरुद्दीन (50), रमजान (89), टोडी निवासी बिमला (40), मंगलचंद (46), नांगल चौधरी (हरियाणा) निवासी धनराज (35), महुआ (दौसा) निवासी अनीशा (32), अन्नू (35), दीपक (28), जयपुर निवासी विहान (3), अनीश (24), लाडो रानी (55), ममता (30),  नगर (भरतपुर) निवासी लोकेश (31), जोधपुर निवासी भूपेंद्र (23), कुंभवाड़ा निवासी निखिल (21), पवन (43) घायल हो गए।

5379487