Logo
राजस्थान के सीकर में दर्दनाक हादसा हो गया। शादी में शामिल होकर घर लौट रहे 4 दास्तों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में आग लग गई। जिंदा जलने से तीन दाेस्तों की मौत हो गई। एक झुलस गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जयपुर। शादी में शामिल होकर घर लौट रहे चार दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।कार में आग लग गई और जिंदा जलने से तीन दोस्तों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। कार में पटाखे थे, जिससे आग भभक गई। आग ने कार को इतनी तेजी से चपेट में ले लिया कि कार सवारों को जान बचाने का मौका भी नहीं मिला। तीनों के कंकाल कार से बरामद किए गए हैं। मरने वाले तीनों चचेरे भाई थे। दर्दनाक हादसा राजस्थान के सीकर में नेछवा इलाके में हुआ। 

पूरा मामला:  काछवा से लक्ष्मणगढ़ लौट रहे थे, नेछवा के पास मौत 
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले कन्हैया लाल (27) के बुआ के बेटे विक्रम सिंह की शादी थी। कन्हैया तीन दोस्तों लक्ष्मणगढ़ निवासी सोनू (18), मोहित भार्गव (18) और देव कुमार भार्गव को बलेनो कार में लेकर बुआ के घर सिहोट गया था। सिहोट से विक्रम की बारात काछवा गई थी। चारों दोस्त भी बारात में गए थे। रात को काछवा से कार से लक्ष्मणगढ़ लौट रहे थे। नेछवा के पास हादसा हो गया। देखते ही देखते आग भभक गई। कार का एक तरफ का गेट खुलने से देव कुमार नीचे गिर गया। कन्हैया, सोनू और मोहित बाहर नहीं निकल पाए और आग में जिंदा जल गए। देव बुरी तरह झुलसा है। 

कार में रखे थे पटाखे, आग लगते ही फट गए  
राहगीरों की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। आग बुझाकर युवकों को कार से निकाला और सीकर के एसके हॉस्पिटल लाया गया। कन्हैया, सोनू और मोहित को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। देव कुमार को गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया। जानकारी के मुताबिक, युवकों ने शादी में पटाखे चलाए थे। गाड़ी में बचे हुए पटाखे रखे थे। हादसे के समय गाड़ी में पटाखे भी फट गए थे। कार कन्हैयालाल चला रहा था। वह टैक्सी ड्राइवर था। मोहित और सोनू पंजाब में मजदूरी करने जाते थे। 

5379487