Logo
Road accident: जयपुर के दो युवकों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। तीन दोस्त जयपुर से हिमाचल घूमने जाने के लिए निकले। रास्ते में उनकी कार 80 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो की मौत हो गई। एक घायल अस्पताल में भर्ती है।

जयपुर। जयपुर से हिमाचल घूमने गए तीन दोस्तों की कार रविवार को मंडी के पास 80 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक, हादसे में निवारू रोड निवासी अरिहंत छाजेड़ (24) पुत्र दिनेश और अलकापुरी मुरलीपुरा निवासी भूपेन्द्र चौधरी(27) पुत्र रामूराम चौधरी की मौत हो गई। जयपुर के आदित्य अपार्टमेंट में रहने वाला लक्ष्मण (23) पुत्र सुखदेव घायल हो गया। 

निर्माणाधीन पुल के सरियों पर जा गिरी कार 
राजस्थान नंबर की कार में सवार तीन लोग मनाली की तरफ जा रहे थे। सात मील के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जहां पर कार गिरी, वहां पर नीचे फोरलेन के निर्माणाधीन पुल का काम चल रहा है। उसके लिए सरिया खड़े किए गए थे। यह कार निर्माणाधीन पुल के एक कोने पर खड़े किए सरियों पर जा गिरी।

चंडीगढ़ से मंडी की ओर जा रही थी ओवरस्पीड कार 
पुलिस ने बताया कि सुबह चंडीगढ़ से मंडी की ओर जा रही कार ओवरस्पीड में थी। तेज रफ्तार के कारण कार का संतुलन बिगड़ा। कार रिवर्स होते हुए खाई में गिर गई। कार 80 फीट गहरी खाई में जाकर गिरी, जिससे 2 की मौके पर ही मौत हो गई। लक्ष्मण का सिटी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। घायल और मृतकों के परिवार को घटना की जानकारी दे दी है। वह जयपुर से रवाना हो गए हैं।  

लोगों ने तुरंत तीनों को बाहर निकाला 
स्थानीय लोगों को घटना का पता चलते ही तुरंत प्रभाव से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। तीनों घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सड़क तक पहुंचाया। जहां से एंबुलेंस से जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक घायल का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया।

jindal steel jindal logo
5379487