Logo
राजस्थान में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। सर्दी के कारण कई जगहों पर शुक्रवार सुबह पेड़ पौधों और गाड़ियों में ओस की बूंदे जमी हुई नजर आई। माउंट आबू में तापमान फिर से एक बार माइनस में पहुंच गया है। ठंड ने इस प्रकार से अपना कहर दिखाया कि लोग अलाव और हीटर का सहारा लेने लगे हैं।

Rajasthan weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। सर्दी के कारण कई जगहों पर शुक्रवार सुबह पेड़ पौधों और गाड़ियों में ओस की बूंदे जमी हुई नजर आई। माउंट आबू में तापमान फिर से एक बार माइनस में पहुंच गया है। ठंड ने इस प्रकार से अपना कहर दिखाया कि लोग अलाव और हीटर का सहारा लेने लगे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 15 फरवरी तक ठंड का कहर देखने को मिलेगा। हालांकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं रात के समय कई इलाकों में तापमान में रात के समय गिरावट दर्ज की गई। 15 फरवरी के पहले मौसम साफ देखने को नहीं मिलेगा।

इन इलाकों में दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो सवाई माधोपुर में 10 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 8.7 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 7.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 5.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 4.6 डिग्री सेल्सियस,  पिलानी में 4.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 2.7 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 6.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 6.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 7.4 डिग्री सेल्सियस, , करौली में 3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 12.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 7.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 3.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 3.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 3.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 7 डिग्री सेल्सियस, जालौर 6.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 7 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

इन इलाकों में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया
प्रदेश में अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 23.7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 21.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 24.8 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 22.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 16.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 23.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 24.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 21 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 22.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 23.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 20.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 22.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 23 डिग्री सेल्सियस,  डबोक में 22.9 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 26.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 23.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 24.3 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 28.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 24.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 22.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 23 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 21.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 23 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 22 डिग्री सेल्सियस, बारां में 22.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 25.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 22.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 25.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 18.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 22.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 21.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

15 फरवरी तक रहेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार 15 फरवरी तक मौसम में ठंड देखने को मिलेगी। यह उत्तर भारत में हुई बर्फबारी के बाद उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलने चलने के कारण बढ़ी है। ठंड से छुटकारा पाने के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा।

5379487