Logo
Rajasthan News: कोटा में एक युवक पत्नी के झुमके मांगने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शनिवार की सुबह शव को बरामद किया है। परिजनों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। हालांकि मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Rajasthan News: कोटा में एक युवक पत्नी के झुमके मांगने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शनिवार की सुबह शव को बरामद किया है। परिजनों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। हालांकि मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला कोटा में भीमगंजमंडी थाना इलाके के डढवाड़ा मोहल्ले का है। जहां व्यापार करने के लिए एक युवक 1.5 लाख रुपए का लोन लिया था, लेकिन उसकी पत्नी सोने के झुमके बनवाने के लिए झगड़ा करने लगी। हालांकि परिजनों के बताए अनुसार पत्नि शादी के बाद से ही लगातार विवाद करती रही है। 

सोने के झुमके न दिलाने से शुरू हुआ था विवाद
मृतक युवक धारा सिंह रोडगंज हरिपुरा खातौली का रहने वाला है, जो किराए का मकान में रहता था। परिवार में पत्नी रीना (23) और एक ढाई साल का बेटा है। धारा बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ दिन पहले लोन लिया था। यह बात उसकी पत्नी को पता चल गई, तो वह सोने के झुमके लेने की जिद करने लगी।

किराए के मकान में रहता था धारा
झुमका न दिलाने पर वह काफी समय से विवाद कर रही थी। शुक्रवार को भी विवाद की उसके बाद वह मायके चली गई। इसी दौरान धारा ने अपने किराए के मकान में ही फंदे पर झूलकर जान दे दी। परिजनों ने इस घटना की सूचना जब पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर पत्नी भी आ पहुंची।

मृतक के भाई ने बताया
मृतक युवक धारा के भाई ने बताया कि धारा कचौरी का कारोबार शुरू करना चाहता था, जिसके लिए उसने डेढ़ लाख रुपए का लोन लिया था। पत्नी को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने 20 हजार रुपए का सोने का झुमका दिलाने की मांग करने लगी। धारा से लगातार इसको लेकर विवाद करती रही। यह बात रात 9 बजे धारा कमरे पर आकर बताया।

कमरे के अंदर लटका मिला शव
भाई ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे मेरा साला जुगराज धारा सिंह से मिलने उसके कमरे पर गया। लेकिन बहुत आवाज लगाने के बाद भी जब धारा सिंह ने दरवाजा नहीं खोला, तो जुगराज ने दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा खुलते ही देखकर सब दंग रह गए। कमरे के अंदर धारा सिंह फंदे पर लटका हुआ था। आनन फानन में उसे एमबीएस हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

5379487