CM Yogi Kanpur Rally: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 2 साल में दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। कानपुर के कार्यक्रम सीएम योगी ने कहा, अगले दो वर्ष में हम 2 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देंगे। यूपी पुलिस में 1 लाख भर्तियां की जाएंगी। इनमें 20 फीसदी महिलाएं होंगी। 

सीएम योगी ने गुरुवार को कानपुर में 1,000 युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने युवा उद्यमियों को ऋण और 8,000 युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किए। जनपद के समग्र विकास के लिए सीएम ने 745 करोड़ की विभिन्न विकास परक परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।  

यह भी पढ़ें: UP में 5 लाख मुसलमानों को पार्टी से जोड़ेगी भाजपा: लखनऊ में नकवी बोले-वक्फ संशोधन विधेयक को वक्त की जरूरत 

परीक्षा में सेंधमारी की तो संपत्ति जब्त 
कानपुर में सीएम योगी ने कहा, यूपी पुलिस में 1 लाख भर्तियां होनी हैं। 60,244 कॉन्स्टेबल पदों के लिए परीक्षा जारी है। परीक्षा में सख्ती इतनी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। इसमें किसी ने सेंध लागने का दुस्साहस किया तो उसे उठाकर आजीवन कारावास की सजा, एक करोड़ जुर्माना और संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: UP CM Tourism Fellowship: सरकार दे रही घूमने के साथ 40 हजार रुपए!; 31 अगस्त के पहले फेलोशिप प्रोग्राम में करें आवेदन

भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे
सीएम योगी 17 अगस्त को अंबेडकर नगर में यूपी पुलिस में 60 हजार नौजवानों की भर्ती करने का ऐलान किया था। बताया कि 7 साल पहले यूपी को भारत का 'डार्क स्पॉट' कहते थे। देश के विकास में यूपी को बाधक माना जाता था, लेकिन यूपी आज ब्राइट स्पॉट बन गया है। निवेश के लिए यूपी ड्रीम डेस्टिनेशन है। सीएम योगी ने कहा, हम किसी भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने देंगे।