Logo
UP by-Election: UP के मुजफ्फरनगर में उपचुनाव की वोटिंग के बीच खूब बवाल हुआ। ककरौली में बुधवार (20 नवंबर) को भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। मामले में सपा के 15 और AIMIM के 10 समर्थकों पर FIR दर्ज हुई है।  

UP by-Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की वोटिंग के बीच खूब बवाल हुआ। बुधवार (20 नवंबर) मुजफ्फरनगर के ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। ककरौली थाने के SHO राजीव शर्मा ने पिस्टल निकालकर भीड़ को खदेड़ा। महिलाओं पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। कहा- यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा। इस मामले में ककरौली के दरोगा के प्रसाद ने सपा के 15 और AIMIM के 10 समर्थकों सहित 25 नामजद और 70 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले समेत कई संगीन धाराओं में FIR कराई है। 

वोटिंग के बीच खूब हुआ बवाल
मीरापुर सीट के ककरौली में वोटिंग के बीच बुधवार को बवाल हुआ। हंगामे की सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर के प्रसाद पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस गांव पहुंची तो देखा कि समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम समर्थक आपस में झगड़ा कर रहे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझने का प्रयास किया। तभी भीड़ ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए पथराव कर दिया। पुलिस ने जैसे तैसे मामला शांत कराया। 

इसे भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बवाल: वोटिंग के बीच आयोग की बड़ी कार्रवाई, 3 दारोगा समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

इसके खिलाफ केस दर्ज 
सब इंस्पेक्टर के प्रसाद ने सपा समर्थक शेर अली, शाह आलम, दानिश, मट्टू, गुड्डू, जब्बार, शाहनवाज, शाहवेज, सुल्ताना, अवलीन, तोहिदा, तंजिला, सद्दाम, शादाब औरंगजेब समेत 15 पर एफआईआर कराई है। दूसरे पक्ष यानी एआईएमआईएम समर्थकों में अजीम दीनू, गुलशेर, शाह नजर, जावेद, प्रवेज कययूम, इमाम, सलमान और सद्दाम पर भी उन्ही धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

इन सीटों पर भी हुआ हंगामा 
इधर कानपुर की सीसामऊ सीट पर वोटिंग के दौरान चमनगंज, बेकनगंज, फहीमाबाद, ग्वालटोली, नाला रोड समेत मुस्लिम बहुल इलाकों में हंगामा हुआ।  मैनपुरी के करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। मुरादाबाद में कुंदरकी के सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने मतगणना का बहिष्कार कर दिया है। अम्बेडकरनगर में कटेहरी सीट पर सांसद लालजी वर्मा की पुलिस से बहस हो गई। 

5379487