Agra accident Video: उत्तर प्रदेश के आगरा में दर्दनाक हादसा सामने आया है। ट्रक की टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवक वाहन के साथ करीब डेढ़ तक घिसटते रहे। इस दौरान कुछ राहगीर चिल्लाते रहे, लेकिन ट्रक दौड़ता रहा। उन्होंने जबरन रुकवाकर घायल बाइक सवारों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज जारी है।
आगरा के छत्ता इलाके में हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बाइक सवार ट्रक के अगले हिस्से में फंसे हुए हैं और चिल्लाते हुए राहगीरों से मदद मांग रहे हैं।
रूह कंपा देने वाला यह वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा का है। ड्राइवर ट्रक में फंसे बाइक सवारों को 300 मीटर तक घसीटता रहा। लोग मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन गाड़ी नहीं रोकी। pic.twitter.com/TEUf8SDNbX
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) December 24, 2024
बाइक से निकलने लगीं चिंगारी
रूह कंपा देने वाला यह एक्सीडेंट रविवार रात का है। प्रकाश नगर के निवासी जाकिर अपने दोस्त के साथ बिजलीघर से रामबाग लौट रहा था। रामबाग चौराहे पर जैसे ही उसने अपनी बाइक मोड़ी, हाइवे पर खड़ा खड़ा ट्रक चल पड़ा। उनकी बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और ड्राइवर ट्रक को तेजी से दौड़ाने लगा। ट्रक इतना तेज था कि कि घसिटती बाइक से चिंगारी निकलने लगीं।
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ी लो फ्लोर बस, 10 से ज्यादा यात्री घायल
राहगीरों ने रोका तो ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी
अस्पताल में भर्ती जाकिर ने बताया, हम लोग जोर-जोर से चीख रहे थे, लेकिन ट्रक चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। पीछे से दूसरे वाहन में आए लोगों ने आवाज लगाई तो ट्रक चालक ने स्पीड और बढ़ा दी और करीब डेढ़ किमी तक घसीटता रहा। वाटर वर्क्स चौराहे पर जाम था, जिस कारण उसने गाड़ी रोकी तो राहगीरों ने जमकर धुनाई कर दी।
#WATCH | Agra | A truck dragged two men for more than 1 km, around 11 pm on Sunday, after hitting their bike and trying to speed away.
— ANI (@ANI) December 24, 2024
One of the victims, Zakir Ali says, "The truck was stationary, but the driver suddenly hit the accelerator when we were in front of it. Our bike… pic.twitter.com/t2tNDxVM3m
ट्रक चालक गिरफ्तार
छत्ता थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार रात 11 बजे यह घटना हुई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कैंटर भी जब्त कर लिया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।