UP Assembly Winter Session Day-1: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार (16 दिसंबर) से शुरू हो रहा है। विपक्षी विधायक इस दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा कर सकते हैं। हालांकि, रविवार को स्पीकर सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक में उन्होंने सदन में सहयोग का आश्वासन दिया है। योगी सरकार मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करेगी।
अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके अलावा विपक्ष के सवालों का जवाब देगी। सपा और कांग्रेस सांसदों ने पिछले दिनों लोकसभा में यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। सीएम योगी इन सवालों का जवाब भी दे सकते हैं।
उत्तर प्रदेश मानसून सत्र; UP Assembly Monsoon Satra Live
सीएम योगी ने कहा..
- सीएम योगी ने कहा, बेहराचइ और संभल में हिंसा क्यों हुई। यह दंगे मस्जिद के पास ही क्यों होते हैं। बहराइच में रामगोपाल मिश्रा को घर में घुसकर गोली मारी गई है। पुलिस ने बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन घटनाओं का तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है।
- सीएम योगी ने कहा, संभल में हिंसा कोई पहली घटना नहीं है। 1778 में भी यहां हिंसा हुई थी। आजमगढ़, बेहराइच, वाराणसी, गोंडा, मुरादाबाद सहित तमाम शहरों में दंगे हुए हैं। सैकड़ों लोगों ने जान गंवाई, लेकिन आज प्रदेश में सुरक्षा और कानून व्यवस्था का महौल है। हम बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं।
- विधानसभा उपचुनावों का जिक्र करते हुए विपक्ष के हमारे साथियों को जनता लगातार सबक सिखा रही है, लेकिन वह अपनी गलती मानन के लिए तैयार नहीं हैं। सीसामऊ और करहल में वह भी हारते हारते बच गए। कुंदरकी में मिली हार से इतरा बेचैन हो गए कि प्रशासन की टीमों पर गुस्सा उतार रहे हैं।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। कहा, भगवान राम हमारी सामाजिक व्यवस्था के आदर्श हैं। उनका नाम लेना साम्प्रदायिक कैसे हो गया। हमारी मुलाकात राम नाम से होती है और अंतिम यात्रा में भी राम नाम सत्य कहते हैं। इसे सांप्रदायिक कैसे कह सकते हैं।
सपा विधायकों का हंगामा, विधानसभा स्थगित
यूपी विधानसभा में मानूसन सत्र की शुरुआत हंगामे के बीच हुई। प्रश्नकाल शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के विधायक बेल पर आ गए और हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताते हुए एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया। कहा, तीन साल के कार्यकाल में यह पहला मौका है, जब सत्र स्थगित करना पड़ा।
CM योगी बोले-मानूसन सत्र गौरव का क्षण
विधानमंडल सत्र से पहले सीएम योगी ने मीडिया से बात की। कहा, सत्र गौरव का क्षण है। यूपी पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत अभियान के साथ जी जान से जुड़ा है। आजादी के आंदोलन से लेकर आज तक उत्तर प्रदेश भारत को आगे बढ़ाने में लगातार मदद कर रहा है।
यह भी पढ़ें: अंग्रेजी नहीं पढ़ पाए मंत्री ओपी: महबूब अली ने कसा तंज, कह दी ऐसी बात कि भड़क गए राजभर