Ayodhya Deepotsav 2024: रामनगरी अयोध्या बुधवार दीपों की रोशनी से जगमग हुई। सरयू तट और राम मंदिर से लेकर हर घर-आंगन में दीपोत्सव मनाया गया। अयोध्यानगरी में भव्य झांकी निकाली गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभुश्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी आरती उतारकर उनके रथ को खींचा।
अयोध्यानगरी में इस दीपोत्सव पर 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड बने। पहला सबसे ज्यादा दीये जलाने और दूसरा रिकॉर्ड सामूहिक आरती का बना। राम नगरी में बुधवार को एक साथ 25 लाख से अधिक मिट्टी के दीये जलाए गए। वहीं 1121 आचार्यों ने एकसाथ मां सरयू की आरती उतारी।
सरयू तट पर बना नया कीर्तिमान
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक प्रवीण पटेल बुधवार को अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नए रिकॉर्ड की घोषणा की। बताया, सरयू तट पर एक साथ 1,121 लोगों ने आरती की है। साथ ही इस दौरान 25,12,585 दीये जलाए गए। यह एक कीर्तिमान है।
इन संस्थाओं का रहा सहयोग
प्रवीण पटेल ने बताया, यूपी पर्यटन, यूपी सरकार, अयोध्या जिला प्रशासन और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि ने मिलकर यह उपलब्धि हासिल की। कहा, रामनगरी में 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को वैरिफाई करते हुए मुझे गर्व हो रहा है। खुशी की बात यह है कि इस दौरान सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।
यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर: शिखर का निर्माण शुरू, होली से पहले बन जाएगा राम दरबार
गत वर्ष प्रज्ज्वलित हुए थे 22,23,676 दीये
अयोध्या में पिछली बार 22,23,676 दीये जलाए गए थे, लेकिन इस बार की उपलब्धि ने उसे भी पीछे छोड़ दिया। यह सब संभव हुआ है सामूहिक प्रयास और अनुशासन से।