Ayodhya Ram Mandir: श्रीराम जन्मभूमि में करोड़ों रुपए कराए गए विकास कार्यों की पोल खुलने लगी है। पहली बारिश में ही यहां सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हो गए। मंदिर परिसर में बारिश का पानी टपकता है। जिससे पूजा-अर्चना करने में परेशानी होती है।
"पहली ही बारिश में पानी चूने लगा है। अंदर पानी भर गया है। बारिश का पानी निकलने की जगह भी नहीं है"
:अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास जी pic.twitter.com/P7Q9q39rQT
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 24, 2024
राम मंदिर के गर्भगृह में टपक रहा पानी
आचार्य सत्येंद्र दास ने राम मंदिर निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए कहा, जुलाई 2025 तक काम का पूरा होना असंभव है, लेकिन कहा जा रहा है तो मैं मान लेता हूं। राम मंदिर में हुए निर्माण कार्यों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, जिस जगह रामलला विराजमान है, वहां पहली बारिश में पानी चूने लगा है, इसकी जांच होनी चाहिए।
मंदिर में पानी निकलने की जगह नहीं
आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, 2024 चल रहा है। एक साल बाद 2025 है। अगले एक वर्ष में मंदिर का निर्माण कैसे पूरा होगा? आचार्य सत्येंद्र दास ने आगे बताया कि राम मंदिर परिसर में पानी निकलने का रास्ता नहीं है, जिस कारण ऊपर से गिरने वाला पानी वहीं भर जाता है। यह बड़ी समस्या है। इसका तत्काल समाधान होना चाहिए।
बाउंड्रीवाल गिरी, सड़कों पर गड्ढे
उल्लेखनीय है कि अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। तब यहां भव्य कार्यक्रम हुआ, लेकिन एक साल भी पूरी नहीं हुआ और मंदिर की छत चूने लगी। पिछले दिनों बाउंड्रीवाल गिरने की भी खबर सामने आई थी। इसके अलावा तीर्थक्षेत्र की सड़कों पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। सीवर लाइन के चलते सड़कें धंस रही है।