Logo
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा से पहले रामलला की तस्वीरें वायरल होने पर श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कही जांच की बात।

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा से पहले रामलला की तस्वीर वायरल होने से मंदिर प्रबंधन में नाराजगी है। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने जांच की बात कही है। साथ ही दावा किया जिस मूर्ति की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वह दूसरी है। अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में स्थापित होने वाली मूर्ति दूसरी है। उन्होंने यह भी कहा कि तस्वीरें किसने क्लिक की और कहां से वायरल हुईं, इस संबंधर में जानकारी नहीं है। वहीं मंदिर प्रबंधन इसे लेकर सख्त नाराज है। डिटेल पता की जा रही है, दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। 

अगर तस्वीर वायरल हुई है तो जांच होनी चाहिए
रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि ‘प्राण प्रतिष्ठा’से पहले मूर्ति की आंखें नहीं दिखाई जा सकतीं। 22 जनवरी को रामलला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ होनी है। अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति ही गर्भगृह में रखी गई है। घूंघट से ढकी मूर्ति की पहली तस्वीर गुरुवार को स्थापना समारोह के दौरान सामने आई थी। उन्होंने दावा किया कि जिस मूर्ति में भगवान राम की आंखें दिखाई दे रही हैं, वह असली मूर्ति नहीं है। अगर सच में तस्वीर वायरल हुई है तो जांच होनी चाहिए कि आंखें किसने खोली और तस्वीरें कैसे वायरल हो गईं। 

ram mandir temple
अयोध्या में रामलला की पुरानी मूर्ति। 

रामलला की पुरानी मूर्ति भी मंदिर में स्थापित की जाएगी 
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, रामलला की मूर्ति जो अभी अस्थायी मंदिर में है, उसे भी नए मंदिर स्थापित किया जाएगा। शनिवार शाम की पूजा के बाद इस मूर्ति को नए मंदिर में रखा जाएगा। इस मूर्ति की पूजा वर्षों से की जा रही थी। अब गर्भगृह में नई मूर्ति के साथ की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालु दोनों मूर्तियों की पूजा एक साथ कर पाएंगे। 

Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir

प्राण प्रतिष्ठा की सभी प्रक्रियाएं विधि-शास्त्रों के अनुसार होंगी 
आचार्य सत्येंद्र दास ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए यह भी कहा,  प्राण प्रतिष्ठा की सभी प्रक्रियाएं परंपरा और विधि-शास्त्रों के अनुसार ही पूरी की जाएंगी। आचार्य दास ने कहा मूर्ति को मंदिर तक कौन लेकर जाएगा। मुख्यमंत्री योगी मूर्ति को तंबू से मंदिर तक ले गए। सीएम खुद मूर्ति को मंदिर तक ले जा सकते हैं। 

 

jindal steel jindal logo
5379487