Baba Siddique Murder: मुंबई क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल शिवकुमार उर्फ शिवा समेत पांच लोगों को बहराइच से गिरफ्तार किया है। हत्याकांड के आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे, इससे पहले ही उन्हें नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार कर लिया गया।

12 अक्टूबर को अभिनेता सलमान खान के करीबी और एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की जिम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ली थी। मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम लगातार घटना में शामिल लोगों की तलाश में जुटी थी। रविवार को कैसरगंज के गंडारा इलाके के रहने वाले पांच लोगों को टीम ने पकड़ा था। इससे पहले भी तीन आरोपी गंडारा से गिरफ्तार हो चुके हैं।

नानपारा में आरोपियों की तलाशी
रविवार को यूपी एसटीएफ के उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी और मुंबई क्राइम ब्रांच के निरीक्षक सुनील पवार व जितेंद्र भारती के नेतृत्व में बहराइच पहुंची टीम बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल आरोपियों की तलाश में नानपारा इलाके में पहुंची थी। बताया जा रहा है कि हत्याकांड में शामिल रहे शिवकुमार उर्फ शिवा, अनुराग, आकाश श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी उर्फ ओम और अखिलेश प्रताप सिंह निवासीगण गंडारा को टीम ने घेराबंदी कर नानपारा के हांड़ा बसहरी इलाके से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: Baba Siddique Murder: 'कोई कबाड़ का काम, कोई रेहड़ी लगाता था, एक घर से था बेदखल', आरोपियों के परिजनों ने बताई कहानी 

बहराइच में टीमें सुबह पहुंच चुकी थीं
सूत्रों का कहना है कि चार वाहनों में सवार संयुक्त टीम लगातार जिले में सुबह से डेरा डाले हुए थी। सभी आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे, जिसकी सूचना मिलने के बाद संयुक्त टीम ने सभी को धर दबोचा। देर शाम नानपारा कोतवाली में पकड़े गए आरोपियों को अपनी सुपुर्दगी में लेकर टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसटीएफ के हेड कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह, कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह, चालक सुरेश सिंह व मुंबई क्राइम ब्रांच के एपीआइ अमोल माली, अजय विराजदार, मारुति कदम, एसआइ स्वप्निल काले, धात्रे, आरक्षी विकास चहाण, महेश शावंत, अनिल पवार, मुख्य आरक्षी महेश कुमार दादवड़, सचिन दुब्बल, महेश मूड़े, अमोल तोड़कर शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: Judgement: CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने आखिरी जजमेंट में CM योगी को दी नसीहत, कहा- ‘बुलडोजर जस्टिस सभ्य समाज का हिस्सा नही’