Logo
UP News: बदायूं की एक बारात में नाराज फूफा ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान कुछ लोगों ने उसे रोकने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक वह अपनी कार को तेजी से कार दौड़ा दी। जिसमें बारात में आए कई लोग कार की चपेट में आ गए और घायल हो गए।

UP News: बदायूं की एक बारात में नाराज फूफा ने जमकर उत्पात मचाया। बारात में शामिल दूल्हे का फूफा अचानक किसी बात को लेकर नाराज हो गया। इसके बाद वह अपनी कार से घर जाने लगा, इस दौरान कुछ लोगों ने उसे रोकने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक वह अपनी कार को तेजी से कार दौड़ा दी। जिसमें बारात में आए कई लोग कार की चपेट में आ गए और घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह घटना बदायूं के उझानी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां एक एक युवती की शुक्रवार रात को शादी थी जिसमें बारात बरेली के विशारतगंज से आई थी। बारात में आए बाराती अपने नाच-गानों में व्यस्त थे। शादी को लेकर सभी रस्में चल रही थीं, इसी दौरान एक बाराती किसी बात को लेकर नाराज हो गया और जमकर हंगामा किया। वह नाराज व्यक्ति दूल्हे का फूफा बताया जाता है।

नाराज फूफा ने चढ़ाई कार
जब इस बात की जानकारी बारात में जिम्मेदारों को लगी तो उन्होंने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। नाराज होकर अपनी कार में बैठ गया। जब लोगों ने उससे बात करने की कोशिश की तो वह आवेश में आकर कार दौड़ा दी। जिसमें वहां पर मौजूद लोग कार की चपेट में आ गए और घायल हो गए। इसके बाद फूफा गाड़ी लेकर भाग निकला। घायल के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस छानबीन कर आरोपी फूफा की तलाश में जुटी है।

इन लोगों को आई चोट
इस घटना में राजेश और उसकी 10 साल की बेटी कुमकुम निवासी गोहरा, मानपुर नगरिया गांव के सत्यनाराण और नवीन, बरेली के सिरौली के गांव पट्टी निवासी सुनील कुमार (30), अढ़ौली गांव के नितिन, अनमोल, रामलीलानगला के आकाश और बदायूं के बिसौली निवासी जगपाल (18) को चोट आई है। सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। जबकि आकाश को ज्यादा चोट लगने के कारण जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा। 

पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में एसएसआई मनोज कुमार ने बताया कि घायल युवक आकाश के पिता महेश ने शिकायत की है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है। इस मामले में लड़की पक्ष का भी बयान दर्ज किया जा रहा है। जिसके आधार पर कार दौड़ाने के आरोपी का पता लगाया जाएगा। आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

5379487