Bahraich Violence: बहराइच हिंसा मामले में जिला पुलिस ने 15 दिन बाद बड़ी कार्रवाई की है। एसपी वृंदा शुक्ला ने 29 हेड कॉन्स्टेबल और सिपाहियों को लाइन अटैच कर दिया है। 

गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हिंसा हुई थी। इस मामले में हरदी और राम गांव थाने के 29 हेड कॉन्स्टेबल और सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इनके स्थान पर दूसरे पुलिस कर्मियों की तैनाती की है।

हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में 13 अक्टूबर को हिंसा हुई थी। राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 14 अक्टूबर को आगजनी और वाहन में तोड़फोड़ की गई। हिंसा को लेकर सीओ, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज और तहसीलदार पर पहले से कार्रवाई हो चुकी है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने अब 29 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है। एसपी ने हरदी थाने के 14 और राम गांव थाने के 15 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए लाइन में आमद दर्ज कराने का निर्देश दिया है। उनके स्थान पर पुलिस लाइन के 13 पुलिस कर्मियों को हरदी और 16 को राम गांव थाने में तैनाती मिली है।