Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक जारी है। रविवार रात 1 बजे मां के पास सो रही 3 साल की बच्ची को उठा ले गया। मां चिल्लाते हुए पीछे दौड़ी, लेकिन भेड़िया पलक झपकते ही गायब हो गया। दो घंटे बाद घर से एक किमी दूर बच्ची का शव पड़ा मिला, लेकिन दोनों हाथ गायब थे। घटना महसी तहसील के नाउ वन गरेठी गांव की है। मासूम का शव देखकर मां बेहोश हो गई।

कोटिया गांव में महिला को किया जख्मी 
नाउ वन गरेठी गांव की घटना के 3 घंटे बाद ही दो किमी दूर कोटिया गांव में भी भेड़िए ने बरामदे में सो रही महिला पर हमला कर दिया। वह चिल्लाई तो परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक भेड़िया महिला को जख्मी कर चुका था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: IPS संतोष रस्तोगी की बेटी की संदिग्ध मौत, लखनऊ लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में फर्श पर पड़ा मिला शव

48 दिन में 8 ने गंवाई जान 
बहराइच में भेड़िए के हमले से 48 दिन में 8 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 7 बच्चे और 1 महिला शामिल है। लोगों में इस कदर दशहत है कि वह घरों के बाहर निकलने में डरने लगे हैं। कहीं आना-जाना पड़े तो समूह में आते-जाते हैं। भेड़िए इतने खूंखार हो गए हैं कि उनके आगे प्रशासन भी बेबस है। पकड़ने के नाम पर ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं, पिंजरे लगाए जा रहे हैं, लेकिन नतीजा सिफर है। 

बच्ची की मां बयां की आंखों देखी 

  • बच्ची की मां मीनू ने बताया, देर रात करीब साढ़े तीन बजे वह छोटी बच्ची को दूध देने के बाद हो गई, जिसके बाद भेड़िया आया और बच्ची को उठा ले गया। भेड़िया बच्ची का गला पकड़े हुए था। जिस वजह से उसकी आवाज भी नहीं निकली।  
  • मीनू ने बताया, बच्ची को दबोचने के दो मिनट बाद भेड़िया एक बार फिर पहुंचा, लेकिन तब तक ग्रामीण इकट्ठे हो चुक थे, जिन्होंने उसे खदेड़ दिया। 
  • मीनू ने बताया कि एक साथ तीन भेड़िये आए थे। इनमें से एक भेड़िया बच्ची को दबोचे हुए था और दो भेड़िये पीछे-पीछे चल रहे थे।