Ballia Road accident: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो बच्चों बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 लोग घायल हुए हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। कार सवार लोग तिलक समारोह से अपने घर लौट रहे थे। पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है।
मासुमपुर गांव से लौट रहे थे सभी
पुलिस के अनुसार, खेजुरी थाना क्षेत्र के गांव मासुमपुर गांव से दो कारों में बैठकर लोग तिलक समारोह से अपने घर दोकटी लौट रहे थे। लेकिन बैरिया थाना क्षेत्र इलाके में मंगलवार तड़के 3 से साढ़े 3 बजे के बीच दोनों कारों को सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास गांव के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
क्या बोले एसपी देव रंजन वर्मा?
बलिया के एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह लगभग 3-3:30 बजे दो कारों और एक पिकअप ट्रक के बीच दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और करीब 8 लोग घायल हो गए। पीड़ित एक समारोह से लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका आगे का इलाज चल रहा है।