Brij Bhushan Singh Sexual Harassment Case: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को यौन उत्पीड़न मामले में राहत मिलती नहीं दिख रही। शनिवार, 1 जून को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई सुनवाई में पुलिस ने उनकी अर्जी का विरोध किया है। कहा, दस्तावेज तलब करने की आड़ में वह दोबारा जांच की मांग कर रहे हैं, जिसका आदेश नहीं दिया जा सकता। 

पुलिस ने किया विरोध 
बृजभूषण शरण सिंह शनिवार शाम 3 बजे के बाद कोर्ट पहुंचे और तकरीबन आधे घंटे बाद वहां निकलाए। उनके वकील ने यात्रा और सीडीआर समेत अन्य दस्तावेज व दोबारा जांच के लिए कोर्ट में आावेदन दिया है। जिस पर सुनवाई के दौरान पुलिस ने यह कहते हुए बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी का विरोध किया है कि दस्तावेज तलब करने की आड़ में वह दोबारा जांच की मांग कर रहे हैं। यह निर्देश नहीं दिए जा सकते। फिलहाल, कोर्ट ने 2 जुलाई तक के लिए मामले को स्थगित कर दिया है।

 

बोले-बीजेपी की हो रही जीत 
बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं। भाजपा ने इस बार उनका टिकट काटकर बेटे करण भूषण को प्रत्याशी बनाया है। कोर्ट से बाहर निकलते वक्त उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार जीत रही है।