Lok Sabha Elections-2024: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, लेकिन कांग्रेस सपा के इस निर्णय से संतुष्ट नहीं है। पार्टी की ओर से इसे सपा का जल्दबाजीभरा निर्णय बताया जा रहा है। यह भी दावा किया गया कि इंडिया गठबंधन में अभी सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा चल रही है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनश पांडे ने यह बात बुध्वार को माचार एजेंसी PTI से चर्चा के दौरान कही। प्रदेश प्रभारी पांडे ने बताया कि मुझे नहीं लगता, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संज्ञान में यह निर्णय रहा होगा। क्योंकि सीट बंटवारे को लेकर अभी इंडिया गठबंधन में तो चर्चा चल ही रही है। इस पर कोई सहमति बनी है, यह मेरी जानकारी में नहीं है। राष्ट्रीय स्तर पर कोई निर्णण लिया गया हो तो मुझे जानकारी नहीं है।
VIDEO | "I don't think Samajwadi Party and Akhilesh Yadav had any knowledge of seat sharing (for Lok Sabha). Positive discussions are being done but I don't think any decision on national level or with (INDIA) alliance consensus has been made," says Congress leader… pic.twitter.com/yKWeO6Ulmh
— Press Trust of India (@PTI_News) January 31, 2024
नीतीश कुमार ने भी उठाए गठबंधन पर सवाल
इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी INDIA गठबंधन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हम कह रहे थे कि यह नाम ठीक नहीं है। अब हालत देख ही सकते हैं। उन लोगों ने एक काम नहीं किया, अब तक सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई।