Logo
समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन मंगलवार को मुरादाबाद की निजी अस्पताल में हुआ था। बुधवार को सुपुर्दे खाक किया गया। 

MP Shafiqur Rahman Barq: उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से निर्वाचित समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को अंतिम विदाई देने हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार को गमगीन माहौल उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। जनाजे में राज्यसभा सांसद जावेद अली और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यावद सहित उत्तर के तमाम सांसद विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए। 

संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (94 ) महीनेभर से वह अस्वस्थ्य चल रहे थे। मुरादाबाद के निजी अस्पताल में मंगलवार को उपचार के दौरान निधन हो गया था। जिसके बाद संभल के दीपक सराय स्थित उनके निवास के पास सगीर पैलेस में अंतिम दर्शन के लिए शव रखा गया था। जहां मंगलवार से शाम को ही लोगों की बड़ृी संख्या में समर्थक अपने अजीज नेता के आखरी दर्शन को पहुंचने लगे थे। 

बुधवार सुबह पुलिस की टुकड़ी ने सलामी दी और उसके बाद जनाजा कब्रिस्तान के लिए रवाना किया गया तो लाखों लोग एकत्रित हो गए। भारी भीड़ के चलते कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए रूट डायवर्ट जनपद के तमाम थानों का पुलिस बल लगाया गया था।  

4 बार विधायक और 5 बार सांसद चुने गए बर्क
डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (94 ) देश के सबसे उम्र दराज सांसद और समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व मुख्यमंदत्री मायावती सहित देश के तमाम नेताओं ने शोक जताया है। डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क 4 बार विधायक और 5 बार सांसद चुने जा चुके हैं। समाजवादी पार्टी ने उन्हें छठवीं बार यानी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी प्रत्याशी बनाया था।  पढ़ें पूरी खबर

5379487