Farmers day in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवर (23 दिसंबर) को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाई गई। सीएम योगी आदित्यनाथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों, कृषि वैज्ञानिकों और एफपीओ (FPO) को सम्मानित किया। इस दौरान कृषक उपहार योजना (krshak upahaar yojana) के तहत 11 किसानों को ट्रैक्टर भी बांटे।
किसान सम्मान समारोह में CM योगी बोले-
- सीएम योगी ने कहा, चौधरी चरण सिंह (chaudhary charan singh) कहा करते थे कि किसान जब तक गरीब रहेंगे, भारत अमीर नहीं बन सकता। भारत को समृद्ध बनाने के लिए किसानों को समृद्ध बनाना पड़ेगा। उनकी इसी बात को ध्यान में रखकर हमारी सरकार किसानों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सीएम योगी ने विधानसभा स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
- सीएम योगी ने बताया, किसानों के मुद्दों पर चौधरी चरण सिंह का कांग्रेस से मतभेद था, लेकिन पीएम मोदी ने किसानों को भारत के राजनीतिक एजेंडे और सरकार की प्राथमिकताा में लाया। मृदा स्वास्थ्य कॉर्ड, उन्नत बीज और तकनीक, फसल बीमा योजना, सम्मान निधि और कृषक दुर्घटना बीमा योजना से किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
PM मोदी बोले-गरीबों के सच्चे हितैषी थे चौधरी साहब
प्रधानमंत्री मोदी ने भी किसान दिवस पर चौधरी चरण सिंह को याद किया है। PM ने X पर वीडियो पोस्ट कर लिखा-पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह गरीबों और किसानों के सच्चे हितैषी थे। देश के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव हर किसी को प्रेरित करता रहेगा। आज उनकी जन्मजयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
साढ़े सात साल में 2.61 लाख करोड़ भुगतान
सीएम योगी ने बताया कि 2014 में पीएम मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य लिया था। यूपी सरकार उनके इस लक्ष्य को पूरा करने में सहयोगी बन रही है। 1996 से 2017 तक (22 साल) में यहां गन्ना किसानों को 95 हजार करोड़ रुपए भुगतान किया गया। जबकि, 2017 से अब तक हमारी सरकार ने 2 लाख 61 हजार करोड़ का भुगतान किया है। यह राशि अब डीबीटी के जरिए सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में कोई परेशानी हो तो कुंभ सहायक चैटबॉट एप पर करें सवाल, 11 भाषाओं में मिलेंगे जवाब
23 लाख हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा बढ़ाया
सीएम योगी ने कहा, भाजपा की डबल इंजन सरकार ने साढ़े सात साल में 23 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा बढ़ाया है। 14 लाख निजी नलकूपों को मुफ्त बिजली दी जा रही है। ट्यूबवेल को सोलर पैनल से जोड़ने का प्रयास भी जारी है। किसानों की आय बढ़ाने में केंद्र और यूपी सरकार कर संभव प्रयास कर रही है।