Mushtaq Khan-Sunil Pal Kidnapping Case: कॉमेडियन सुनील पाल और बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान के किडनैपिंग केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपहरण मामले में कुछ समय से फरार चल रहे सरगना के मुख्य आरोपी लवीपाल उर्फ सुशांत चौधरी को उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ी में आरोपी को पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पुलिस जिला अस्पताल ले गई जहां उसका उपचार कराया गया।
फरार आरोपी लवी पाल मुठभेड़ में गिरफ्तार
बता दें, अपहरण गैंग के मुख्य सरगना लवी पाल पर पुलिस ने 25000 रुपए का इनाम घोषित किया था। बिजनौर पुलिस के अनुसार, 22 दिसंबर को मुखबीर की सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाया और मौके से आरोपी लवी पाल को घेराबंदी में पकड़ा। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की जिसकी जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसके पैर पर गोली चला दी। लवी पाल घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में उपचार कराया।
ये भी पढ़ें- एक्टर मुश्ताक खान किडनैपिंग मामले में 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, शो के बहाने किया था अपहरण
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 23, 2024
स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 1138/24 धारा 140(2)/317(3) बीएनएस में वांछित व 25,000/- रुपये के इनामी मास्टर माइंड अभियुक्त को पुलिस मुठेभड में अवैध शस्त्र मय कारतूस व नगदी सहित घायल अवस्था में किया गिरफ्तार ।#UPPolice pic.twitter.com/Q7Aoimvd3Z
आरोपी के पास से 35 हजार रुपए नगद और 315 बोर की एक पिस्तौल बरामद हुई है। सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण मामले में पहले ही बिजनौर पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण
बता दें, मुश्ताक खान का 20-21 नवंबर को इवेंट में बुलाने के नाम पर मेरठ से अपहरण हुआ था। उन्हें 12 घंटो तक बंदी बनाए रखा गया और लगभग 2.2 लाख रुपए की रकम आरोपियों ने वसूली थी। एक्टर आरोपियों को चकमा देकर अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकलने में कामयाब हुए। इसको लेकर मुश्ताक खान के मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें- Sunil Pal: 'इवेंट के नाम पर किया किडनैप, 20 लाख की फिरौती मांगी', सुनील पाल ने अपहरण की सुनाई आपबीती
सुनील पाल को भी बनाया निशाना
वहीं इसी कड़ी में 3 दिसंबर को कॉमेडियन सुनील पाल को भी मेरठ-दिल्ली हाईवे पर किडनैप कर लिया था। उनसे लगभग 8 लाख की सवूली करने के बाद आरोपियों ने उन्हें छोड़ा था जिसके बाद पुलिस में सुनील पाल ने मामला दर्ज कराया था। इन दोनों मामलों में मुख्य सरगना लवी पाल शामिल था जो काफी समय से फरार था।