Road Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में गुरुवार (26 दिसंबर) को भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ई- रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा उछलकर सड़क पर पलट गया। हादसे में एक बच्ची सहित चालक की मौके पर मौत हो गई। चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था ई-रिक्शा
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के रजीपुर गांव निवासी सुनील कुमार ई-रिक्शा लेकर घर से निकला। गुरुवार सुबह आठ बजे बाराती नगर से छात्र कार्तिकेय गौतम, वैभवी, दैविक गौतम, अदिति, रुद्राश और श्रष्टि को लेकर स्कूल जा रहा था। तभी फरीदपुर मोड़ के पास कानपुर बांदा-मार्ग पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक (डीसीएम) ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ई रिक्शा डीसीएम में फंसकर कई मीटर तक घसीटते हुए चला गया।
इसे भी पढ़ें: 2 घंटे में 3 एनकाउंटर: वाराणसी में बच्ची के हत्यारों को मारी गोली, लखनऊ में 4 लूटेरे गिरफ्तार
चालक और बच्ची की मौत
एक्सीडेंट में ई रिक्शा चालक सुनील कुमार और 8 वर्षीय सृष्टि की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों शव को कब्जे में लेकर में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने अदिति और वैभवी की हालत गंभीर होने पर कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि मिनी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है। घायलों को मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।