UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोहरे का कहर देखने को मिला। घने कोहरे के कारण कई हादसे हुए। कानपुर में मंगलवार (19 नवंबर) को रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बस-ट्रक के ड्राइवरों की मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद 3 घंटे तक यात्री फंसे रहे। प्रशासन ने गैस कटर से सीट काटकर यात्रियों का बाहर निकाला। फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में कार घुस गई। पीछे से आ रही 4 गाड़ियां भी एक-दूसरे से टकरा गईं। हादसे में एक युवक गंभीर घायल हुआ है। 

हादसे के बाद मची चीख-पुकार 
कानपुर से राठ जा रही राठ रोडवेज बस और ट्रक की कानपुर-सागर हाईवे पर आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर घाटमपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। टीम ने रोडवेज बस में फंसे यात्री और ट्रक ड्राइवर को निकालने का प्रयास शुरू किया। डेढ़ घंटे के बाद भी नहीं निकाल पाए।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में प्रदूषण का कहर: गाजियाबाद, नोएडा सहित 5 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, डीजल वाहनों पर रोक

पुलिस ने बताया-कोहरे के कारण हुआ हादसा
प्रशासन ने गैस कटर से रोडवेज बस की सीट काटकर फंसे यात्री को बाहर निकाला। ट्रक और बस ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने दोनों करे मृत घोषित कर दिया। हादसे में कई यात्री भी घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस ने बताया कि बस में 40 सवारियां बैठी थीं। कोहरा के चलते बस ड्राइवर को सामने से आ रहा ट्रक दिखाई नहीं दिया। ओवरेटक करने के दौरान हादसा हो गया।   

फिरोजाबाद: खड़े वाहन से टकराईं 6 गाड़ियां 
फिरोजाबाद के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के नसीरपुर कट के पास सड़क के किनारे एक खराब डीसीएम खड़ी थी। पीछे से आई एक कार कोहरे में दिखाई न देने के चलते डीसीएम से जाकर टकरा गई। कार के पीछे आ रही अन्य कार भी एक दूसरे से पीछे से टकराती चली गईं। 6 वाहन कोहरे में भिड़ गए। हादसे में कार चालक अमेरिका प्रजापति पुत्र राम हेतु प्रजापति निवासी थाना अरौला आजमगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में भर्ती कराया।