video viral: उत्तर प्रदेश के आगरा में बवाल हो गया। मंगलवार (19 नवंबर) को पंचायत सम्मेलन में मंच पर जगह न मिलने पर BJP विधायक छोटेलाल वर्मा और चौधरी बाबूलाल भड़क गए। दोनों ने कार्यक्रम के बीच हंगामा कर दिया। आयोजकों पर भड़ास निकाली। छोटेलाल ने कहा कि मैं 5 बार का विधायक हूं। क्या हम नीचे बैठेंगे। 3 बार और एक बार के विधायक को मंच पर जगह दे दी है। ये कोई तरीका है क्या? चौधरी बाबूलाल ने भी आयोजकों को खूब खरी खोटी सुनाई।
दोनों विधायकों की नाराजगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि छोटेलाल वर्मा यूपी के फतेहाबाद सीट से विधायक हैं, वहीं, चाैधरी बाबूलाल फतेहपुर सिकरी के विधायक हैं।
आगरा ताज होटल: पंचायत सम्मेलन में मंच पर जगह न मिलने पर भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा और चौधरी बाबूलाल भड़के pic.twitter.com/lLt8TS9vDK
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) November 19, 2024
जानें पूरा मामला
पंचायत राज विभाग ने मंगलवार को आगरा के ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। UP सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया के साथ ही विधायक पक्षालिका सिंह को मंच पर जगह दी गई।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में प्रदूषण का कहर: गाजियाबाद, नोएडा सहित 5 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, डीजल वाहनों पर रोक
5 बार के विधायक को नीचे क्यों बैठाया?
विधायक छोटेलाल वर्मा, विधायक चौधरी बाबूलाल और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को मंच पर जगह नहीं मिली। मंच पर कुर्सी न मिलने से विधायक छोटेलाल भड़क गए। विधायक ने आयोजकों को खरी-खोटी सुनाई। विधायक ने कहा-"मैं 5 बार का विधायक हूं, क्या मैं नीचे बैठूंगा? तीन बार और एक बार के विधायक को मंच पर जगह दी गई, यह सही तरीका नहीं है।
हमें अपमान करने के लिए बुलाया था
छोटेलाल वर्मा का गुस्सा देखकर बीजेपी के ही विधायक चौधरी बाबूलाल भी नाराज हो गए। उन्हें भी मंच पर स्थान नहीं मिला था और वह भी आयोजकों पर आरोप लगाने लगे कि उन्हें व्यवस्था का कोई समझ नहीं है। दोनों विधायकों ने हंगामा किया। पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। विधायक ने कहा कि हम नहीं होंगे तो सरकार भी नहीं होगी। हमें अपमान करने के लिए बुलाया था? दोनों भाजपा नेताओं की नाराजगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।