Logo
Ghazipur Train Accident: उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में बड़ा ट्रेन हादसा होने से बाल-बाल टल गया। जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे लकड़ी के टुकड़े से टकरा गई। ट्रेन का प्रेशर पाइप फट गई और इंजन फेल गया।

Ghazipur Train Accident: उत्तरप्रदेश में ट्रेन हादसे लगातार हो रहे हैं। सोमवार को गाजीपुर में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन साजिश का शिकार होने से बच गई। जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन रेलवे ट्रैक पर रखे डेढ़ फीट लंबे, आधा फीट मोटे लकड़ी के टुकड़े से टकरा गई। नजर पड़ते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। रुकते-रुकते ट्रेन लकड़ी से टकराई। ट्रेन का प्रेशर पाइप फट गई और इंजन फेल गया। हादसे की जानकारी मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। करीब 3 घंटे बाद दूसरा इंजन मंगवा कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

जानें कैसे हुआ हादसा 
गाड़ी संख्या 12561 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रविवार रात में तीन बजे बलिया की ओर से गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुंचने वाली थी। 2.40 बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन से पहले गेट नंबर 27 और 28 के बीच ट्रेन के लोको पायलट को रेलवे ट्रैक के बीचोबीच लकड़ी का टुकड़ा दिखा। टुकड़ा डेढ़ फीट से अधिक लंबा और आधा फीट से अधिक मोटा था। लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया।

इसे भी पढ़ें: यूपी में फिर बड़ा ट्रेन हादसा: 80 की रफ्तार से दौड़ रही किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, मची चीख-पुकार

यात्रियों में मची अफरा-तफरी
ब्रेक लगाने के बाद भी 45-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रही ट्रेन लकड़ी के टुकड़े से टकरा गई। लड़की से टकराते ही इंजन की प्रेशर पाइप फट गई और इंजन भी फेल गया। लोको पायलट ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी तो हड़कंप मच गया। हादसे की जानकारी लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

सुबह 5 बजे रवाना हुई ट्रेन 
सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे अधिकारी और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। आनन-फानन औड़िहार में खड़ी एक मालगाड़ी के इंजन को मंगाकर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के इंजन से जोड़कर भोर सोमवार 5.20 बजे गाजीपुर स्टेशन लाया गया। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू 
गाजीपुर के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नारायण ने कहा कि रेलवे अभियंता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हो गई है। शुरुआती जांच में इसे ट्रेन को डिरेल करने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है। दोषियों की तलाश शुरू कर दी है।  एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले भी रेल की पटरी पर कुछ लोगों ने पत्थर के टुकड़े रख दिए थे। इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार हुए थे। 

5379487