Logo
Greater Noida Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में एलेक्रामा 2025 कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है। इस कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। साथ ही रूट डायवर्जन के बारे में भी बताया गया है। 

Greater Noida Traffic Advisory: 22 फरवरी से 26 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में एलेक्रामा 2025 कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में 18 हजार से 20 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारी मालवाहक इस कार्यक्रम से संबंधित सामग्री लेकर आएंगे। इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए 20 फरवरी से ही एक्सपो मार्ट गोलचक्कर को बंद कर दिया जाएगा। इधर से गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। 

गोलचक्कर से डायवर्ट हुआ रास्ता

डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गलगोटिया कट से होते हुए एक्सपो मार्ट गोलचक्कर के रास्ते आईएफएस विला गोलचक्कर की तरफ जाने वाले वाहनों को एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर के रास्ते शारदा गोलचक्कर की तरफ जाना होगा। वहां से एलजी गोलचक्कर होते हुए जगत फार्म रोड या 130 मीटर रोड होते हुए निकलना होगा। वहीं जो वाहन इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाना चाहते हैं, उन्हें नासा गोलचक्कर के अंदर गाड़ी पार्क करके कार्यक्रम में जाना होगा। सात दिनों तक इस रूट पर ट्रैफिक बाधित रहेगा। वहीं यातायात परिवर्तन के दौरान आपात स्थिति में इमरजेंसी वाहनों को छूट दी जाएगी।  

ये भी पढ़ें:- भगदड़ के बाद 60 स्टेशनों पर बनेगी होल्डिंग एरिया, AI करेगा क्राउड मैनेजमेंट

सोमवार को 6474 वाहनों के चालान

वहीं सोमवार को गौतमबुद्ध जिले में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 6474 चालान किए गए। वहीं 19 वाहनों को सीज किया गया। जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 2557 वाहनों का चालान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने किया और ISTMS कैमरों द्वारा 3917 वाहनों के चालान किया गया। 

क्या है एलेक्रामा 2025 कार्यक्रम

बता दें कि एलेक्रामा 2025 इंडियन इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री का इकोसिस्टम है। यहां इलेक्ट्रिक आइटम्स का प्रदर्शन किया जाता है। यह कार्यक्रम विद्युत और स्वचालन उद्योगों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। इस कार्यक्रम में लाइव उत्पाद डेमो, विशेषज्ञ-नेतृत्व वाली कॉन्फ्रेंस और उद्योग के नेताओं के साथ नेटवर्किंग के अवसर मिलते हैं। 

ये भी पढ़ें:- नई दिल्ली भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन: अब हर किसी को स्टेशन में नहीं मिलेगी एंट्री, पूरी करनी होगी ये शर्त

5379487