Indian National Developmental Inclusive Alliance: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी विपक्षी पार्टियों ने INDIA गठबंधन तो बना लिया, लेकिन आपसी मतभेद दूर नहीं कर पा रही हैं। कांग्रेस न्याय यात्रा की तैयारी में जुटी हुई है, लेकिन गठबंधन में सहयोगी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कुछ शर्तें रखकर परेशानी बढ़ा दी।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जल्द से जल्द सीट शेयरिंग पर फैसला चाहते हैं। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक सीट शेयरिंग पर कुछ फाइनल नहीं हो जाता हम कांग्रेस की न्याय यात्रा का समर्थन नहीं करेंगे। अखिलेश ने कहा कि सभी दल चाहते हैं कि सीट शेयरिंग पर स्थिति जल्द से जल्द स्पष्ट हो। ताकि, मजबूती से एक दूसरे का साथ दे सकें।
बसपा सुप्रीमो मायावती पर तंज
बसपा सुप्रीमो मायावती पर पूछे गए सवाल पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसते नजर आए। गठबंधन में साथ आने की बात पर कहा, इंडिया एलायंस में वह (मायावती) आ भी गईं तो कब तक साथ रह पाएंगी, कोई गारंटी है क्या?
1. अपनी व अपनी सरकार की ख़ासकर दलित-विरोधी रही आदतों, नीतियों एवं कार्यशैली आदि से मजबूर सपा प्रमुख द्वारा बीएसपी पर अनर्गल तंज़ कसने सेे पहले उन्हें अपने गिरेबान में भी झांँककर जरूर देख लेना चाहिए कि उनका दामन भाजपा को बढ़ाने व उनसे मेलजोल के मामले में कितना दाग़दार है।
— Mayawati (@Mayawati) January 7, 2024
बसपा प्रमुख ने किया पलटवार
सपा प्रमुख के सवाल पर मायवाती ने पलटवार किया। कहा, सपा प्रमुख को बीएसपी पर अनर्गल तंज़ कसने से पहले उन्हें गिरेबान में भी झांककर देखना चाहिए। उनका दामन भाजपा को बढ़ाने व उनसे मेलजोल के मामले में कितना दाग़दार है।
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "INDIA गठबंधन की समन्वय समिति बनी हुई है। उसमें सारे घटल दल के लोग हैं। वे सर्वोच्च निर्णय लेने वाली समिति है। उसके अलवा भी कांग्रेस ने 5 लोगों की कमेटी बनाई है उसमें हमारे 2 पूर्व मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/SrxfeguzHI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2024