Logo
Kiran Baliyan Video Viral: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की किरण बालियान शॉटपुट में पहली पदक विजेता हैं। गत वर्ष चीन में हुए एशियाई खेलों में उन्होंने यह 72 साल बाद हासिल की थी। लेकिन पिछले छह माह से नौकरी के लिए परेशान हैं। गुरुवार को वीडियो जारी कर CM योगी से गुहार लगाया है।

Kiran Baliyan Video Viral: एशियाई खेलों में 72 साल बाद शॉटपुट में मेडल जीतकर दुनियाभर में भारत का मान बढ़ाने वाली किरण बालियान ने वीडियो जारी कर नौकरी की गुहार लगाई है। किरण यूपी के मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं। इसलिए उनकी यह मांग यूपी की योगी सरकार से है। 

रानी लक्ष्मीबाई खेल अवार्ड से सम्मानित किरण बालियान ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी नौकरी आश्वासन दिया था, छह माह पहले आवेदन किया था, लेकिन अब तक जवाब नहीं मिला। 5 माह पहले वह राजस्थान में आईबी की नौकरी भी छोड़ चुकी हैं। 

कौन हैं किरण बालियान?
किरण बालियान मूलरूप से मुजफ्फरनगर जिले के पुरबालियान की रहने वाली हैं। वर्तमान में वह मोदीपुरम के एकता नगर में सपरिवार रहती हैं। किरण के पिता सतीश बालियान गाजियाबाद में हेड कांस्टेबल और मां बॉबी गृहिणी हैं। गत वर्ष चीन में हुए एशियाई खेलों में किरण ने शॉटपुट में 72 साल बाद भारत को पदक दिलाया था। शॉटपुट में पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी है। 

किरण बालियान की उपलब्धियां

  • 60 नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में-2021 में गोल्ड मेडल 
  • नेशनल इंटर स्टेट सीनियर चैम्पियनशिप-2021 में ब्रांज मेडल नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड
  • 36 नेशनल गेम गुजरात-2022 में सिल्वर मेडल 
  • 61 नेशनल इंटर स्टेट चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल 
  • एशियन गेम्स-2023 में ब्रांज मेडल जीता 
  • वर्ल्ड पुलिस गेम-2023 में स्वर्ण पदक जीता 
  • ग्रांड प्रिक्स-2023 में सिल्वर मेडल जीता 
  • इंटर स्टेट सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2023 में गोल्ड मेडल
5379487