Kanpur Bank Robbery: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हथियारों से लैस बदमाश ने बैंक लूटने की कोशिश की। शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे हुई इस घटना में बैंक मैनेजर, कैशियर और सिक्योरिटी गार्ड जख्मी हो गए हैं। आरोपी ने उन पर चाकू से हमला किए हैं। उन्हें कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

कानपुर के घाटमपुर पतारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में बदमाश हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे। गार्ड ने रोकने की कोशिश तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। बैंक मैनेजर और कैशियर पर भी उन्होंने हमला किया है। बैंक परिसर में इस दौरान करीब 30 मिनट तक खून-खराबा चलता रहा। बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोापियों को घेर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। हाथापाई में लुटेरा भी घायल हो गया है।  

सुबह 10 बजे की घटना 
बैंक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि साढ़े 10 बजे हम लोग चेम्बर में बैठे ही थे कि हथियारों से लैस होकर आरोपी पहुंचा। गार्ड सुनील कुमार ने रोकने का प्रयास किया तो उसने चाकू से हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर हम लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी ने चाकू निकाल कर हम लोगों पर हमला कर दिया। 

यह भी पढ़ें: संभल हिंसा का पाक कनेक्शन: पाकिस्तानी मौलवी ने मृतकों को बताया शहीद, 2 माह बाद सामने आया वीडियो

मैनेजर और कैशियर भी जख्मी 
बदमाश बहुत आक्रामक था। उसके सामने जो भी आता, चाकू से हमला करता जाता। गार्ड के चेहरे पर उसने दो-तीन बार हमले किए। मैं पकड़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसने मुझ पर भी वार किए। कैशियर प्राणनाथ शुक्ला भी जख्मी हो गए हैं। लेकिन हिम्मत नहीं हारी आरोपी को घेर लिया और चाकू-तमंचा छीनकर रस्सी से बांध दिया।

यह भी पढ़ें: 526 किमी लंबे कॉरिडोर का काम शुरू; भोपाल से कानपुर तक 120 KM की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन

तीनों घायल कानपुर रेफर कर
DCP क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर सभी को कानपुर रेफर कर दिया। फोरेंसिक टीम ने बैंक से तथ्य जुटाए हैं। लुटेरे से देसी तमंचा 315 बोर, चाकू और दो ब्लेड बरामद किए हैं।