Logo
Raj Nath Singh Mahakumbh visit: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार (18 जनवरी) को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। दोपहर दो बजे राजनाथ ने संगम में डुबकी लगाई। वैदिक मंत्रों के बीच स्नान करने के बाद रक्षा मंत्री ने गंगा आरती की।

Raj Nath Singh Mahakumbh visit: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार (18 जनवरी) को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रक्षा मंत्री को बमरौली एयरपोर्ट पर रिसीव किया। दोपहर दो बजे राजनाथ सिंह ने संगम में डुबकी लगाई। वैदिक मंत्रों के बीच स्नान करने के बाद रक्षा मंत्री ने गंगा आरती की। राजनाथ की सुरक्षा में आर्मी ने पूरे किला घाट को कब्जे में लिया। पानी के अंदर तक जवानों ने जांच की। राजनाथ अब अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप दर्शन के बाद हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। रक्षा मंत्री प्रयागराज में रात विश्राम करेंगे। 

मैं स्वयं को कृतार्थ महसूस कर रहा हूं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संगम में स्नान करने के बाद मैं स्वयं को बहुत ही कृतार्थ महसूस कर रहा हूं। मैं सौभाग्य मानता हूं कि परमात्मा ने मुझे यह अवसर प्रदान किया। यह भारतीयता सांस्कृतिक और सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का पर्व है। गंगा, यमुना और सरस्वती के साथ सनातन धर्म की आध्यात्मिक, वैज्ञानिकता और सामाजिक समरसता का भी संगम है। विश्व के सबसे बड़े जन समागमका कुशल संचालन जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। मैं यहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए हार्दिक बधाई देता हूं।

सेना के अफसरों के साथ करेंगे बैठक 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आने से पहले आर्मी ने पूरे किला घाट को कब्जे में लिया। स्निफर डॉग्स और बम स्क्वॉड ने जांच की। सुरक्षा जवान हर एक्टिविटी पर नजर रखे हुए हैं। राजनाथ साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। सेना के अफसरों के साथ मीटिंग भी करेंगे। मीटिंग में सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन करेंगे।

देखिए रक्षा मंत्री का पूरा कार्यक्रम 
जानकारी के मुताबिक, रक्षामंत्री सुबह 11.40 बजे बमरौली एयरपोर्ट। 12.10 बजे डीपीएस हेलिपैड, फिर सड़क मार्ग से संगम पर 1.35 बजे स्नान किया। इसके बाद डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन, फिर मंदिरों में दर्शन कर डीपीएस हेलिपैड, 2 बजे सर्किट हाउस आकर यहां रेस्ट। रात में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर सर्किट हाउस वापसी होगी। प्रयागराज में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 

5379487