Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपने 195 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें यूपी की 80 सीटों में से अभी 51 सीटों पर ऐलान कर दिया गया है। इसमें बुंदेलखंड की 4 सीटों पर एक बार फिर बीजेपी ने सिटिंग सांसदों पर भरोसा जताया है।
PM मोदी सहित 47 सिटिंग सांसदों को मिला दोबारा मौका
इसमें प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी से, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ, स्मति इरानी को अमेठी, अयोध्या से लल्लू सिंह, फ़तेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, जालौन से भानुप्रताप सिंह वर्मा, झांसी से अनुराग शर्मा, बांदा से आर.के पटेल, मथुरा से हेमा मालिनी, उन्नाव से साक्षी महाराज, कन्नौज से सुब्रत पाठक, गोरखपुर से रवि किशन और बाराबंकी से उपेन्द्र सिंह रावत को पुन: उम्मीदवार बनाया गया है।
बुंदेलखंड की 4 सीटों पर ऐलान
जालौन- भानुप्रताप सिंह
झांसी- अनुराग शर्मा
बांदा- आरके पटेल
हमीरपुर- पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
2014 और 2019 में भी दर्ज की थी जीत
बुंदेलखंड की सभी चार लोकसभा की सीटें बांदा-चित्रकूट, हमीरपुर-महोबा, जालौन और झांसी-ललितपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पिछले 2014 और 2019 में जीत दर्ज की थी।
जानिए 2019 में किसको कितने वोट मिले थे
2019 में हमीरपुर में भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह को 5,72,283 वोट मिले थे। वहीं झांसी में बीजेपी प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने सबसे बड़ी जीत की थी। यहां अनुराग शर्मा को 8,05,351 वोट मिले थे। जबकि बांदा-चित्रकूट से भाजपा प्रत्याशी आर.के. सिंह पटेल को 4,77,926 मत मिले थे। जबकि जालौन में भाजपा के भानु प्रताप सिंह वर्मा को 5,78,494 मत मिले थे।