Logo
Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सनसनीखेज घटना हो गई। पिता ने बेटे के साथ मिलकर होटल में पत्नी और 4 बेटियों की हत्या कर दी। बेटे ने पुलिस के सामने पारिवारिक कलह में हत्या करना कबूल किया है।

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज घटना हो गई। मंगलवार (31 दिसंबर) की रात पिता ने बेटे के साथ मिलकर होटल में पूरे परिवार का कत्ल कर दिया। पत्नी और 4 बेटियों को मौत के घाट उतारने के बाद पिता बदरूद्दीन फरार हो गया। बेटा अरशद होटल में ही बैठा रहा। बुधवार (1 जनवरी ) को सुबह अरशद ने होटल स्टाफ को जानकारी तब हत्या का खुलासा हुआ। सूचना पर पुलिस पहुंची। बेटे को गिरफ्तार किया। अरशद ने पुलिस पूछताछ में पिता के साथ मिलकर हत्या करना कबूल किया। पुलिस बदरूद्दीन की तलाश कर रही है। घटना चारबाग के पास नाका इलाके के शरनजीत होटल की है।

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो खुला राज 
पुलिस की पूछताछ में अरशद ने बताया क उसका पिता बदरुद्दीन आत्महत्या करने के इरादे से होटल से निकला है। पुलिस अब आत्महत्या की आशंका और हत्या के कारणों की जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने पारिवारिक विवाद के कारण हत्या की है। पहले अरशद ने वारदात में सिर्फ खुद के शामिल होने की बात कही। हालांकि, पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने पिता के शामिल होने का राज उगल दिया।

आगरा से लखनऊ आया था 7 लोगों का परिवार 
जानकारी के मुताबिक, आगरा के इस्लाम नगर निवासी 7 लोगों का परिवार 30 दिसंबर लखनऊ आया। चारबाग के पास नाका इलाके में होटल शरनजीत में कमरा लिया। होटल में किसी बात को लेकर  आपस में विवाद हुआ। 31 दिसंबर की रात बदरूद्दीन ने अपने बेटे अरशद (24) के साथ मिलकर पत्नी आसमां, 4 बेटियां आलिया (9), अक्सा (16), अल्शिया (19) और रहमीन (18) की हत्या की। पांचों की हत्या के बाद बदरूद्दीन होटल से चला। अरशद होटल में ही बैठा रहा।

बेटे ने खुद होटल वालों को दी सूचना 
अरशद ने मां और बहनों की हत्या के बाद होटल को सूचना दी। होटल वालों ने पुलिस बुलाई। पुलिस पहुंची तो अरशद कमरे में शवों के पास बैठा मिला। मृतकों के गले और कलाई पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में अरशद ने पिता के साथ वारदात करने की बात कबूल की है। अरशद ने पुलिस को बताया कि पिता आत्महत्या के लिए होटल से निकले हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

CCTV खंगाल रही पुलिस 
हत्या कैसे हुई? सही कारण  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद कमरा सील कर दिया। बेडशीट और दूसरे सबूत इकट्ठा किए हैं। घटना के बाद होटल के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। होटल के दूसरे मेहमानों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि गला दबाकर और कलाई काटकर हत्या की गई। 

5379487