UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 5 सीनियर IAS अफसरों के तबादले किए हैं। एम. देवराज को तकनीकी शिक्षा के अलावा नियुक्ति विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। जबकि, मोनिका एस गर्ग को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के साथ कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

तबादला सूची के अनुसार, सीनियर IAS के रविंद्र नायक को सचिवालय प्रशासन के साथ दुग्ध विकास का प्रमुख सचिव बनाया गया है। जबकि, रविंद्र कुमार दुग्ध विकास एवं पशुधन विभाग की जगह कृषि विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं। लीना जोहरी आयुष विभाग के प्रमुख सचिव के साथ महिला बाल विकास विभाग व पुष्टाहार की जिम्मेदारी संभालेंगी। 

देवेश चतुर्वेदी को कार्यमुक्त 
सीनियर IAS देवेश चतुर्वेदी अभी नियुक्ति, कृषि विभाग और कृषि उत्पादन की कमान संभाल रहे थे, लेकिन उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है। सीएम योगी ने सोमवार को देवेश चतुर्वेदी को कार्यमुक्त कर दिया।

कौन हैं एम देवराज
एम देवराज 1996 बैच के  IAS अधिकारी हैं। वह ऊर्जा विभाग के अध्यक्ष थे। मंत्री अरविंद शर्मा से उनकी बन नहीं पा रही थी, जिसके बाद तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया। मंत्री आशीष पटेल से भी उनका तालमेल नहीं बैठ पा रहा।