Anant Nagar Housing project Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यदि सस्ता प्लाट तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने 785 एकड़ में अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना लॉन्च की है। 6,500 करोड़ की लागत से प्रस्तावित इस अनंत नगर हाउसिंग प्रोजेक्ट में 18237 फ्लैट्स और 2485 खाली प्लॉट उपलब्ध हैं। पंजीयन भी शुरू हो गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (4 अप्रैल) को अनंत नगर आवासीय परियोजना में प्लॉट के लिए पंजीयन प्रक्रिया का शुभारंभ किया। कहा, यहां पंचकूला की तर्ज पर वृहद टाउनशिप विकसित करेंगे। इससे आम लोगों खासकर निम्न आय वर्ग के लोगों के घर का सपना साकार होगा।
LDA की वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन
सीएम योगी ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण अनंत नगर टाउनशिप में 10000 करोड़ खर्च करेगा। फ्लैट और प्लॉट के लिए एलडीए की वेबसाइट पर जाकर कोई भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 180018005000 पर कॉल करें।
कमजोर आय वर्ग को तरजीह
सीएम योगी ने बताया, अनंत नगर आवासीय टाउनशिप लक्ष्य आमजन को सुलभ और आधुनिक सुविधाओं से लैस आवास उपलब्ध कराना है। इसमें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, वेंडिंग जोन, शॉपिंग काम्प्लेक्स और बारात घर सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। प्लाट और फ्लैट आवंटन में निम्न आय वर्ग वाले लोगों को विशेष प्राथमिकता दी जागी।
EWS और LIG 5 हजार आवास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुताबिक, अनंत नगर हाउसिंग प्रोजेक्ट में डेढ़ लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराने की योजना है। इसमें 18237 फ्लैट और प्लॉट वाले 7 सेक्टर हैं। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) श्रेणी के 5 हजार आवास होंगे।
PM आवास योजना से मिलेंगे 3000 मकान
अनंत नगर टाउनशिप में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3000 मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। 130 एकड़ का पार्क और एक 'एडुटेक सिटी' भी बनाई गई है। ताकि, यहां के निवासियों को आसपास के इलाके में ही उच्च शिक्षा, प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।