Maha Kumbh-2025: महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज में हाईटेक व्यवस्था की गई है। प्रयागराज के 9 रेलवे स्टेशनों पर 5 लेवल सीसीटीवी कैमरों के जरिए मॉनिटरिंग की जाएगी। 12 भाषाओं में एनाउंसमेंट होगा। 22 भाषाओं में बुकलेट तैयार तैयार किया गया है, जो तीर्थयात्रियों की मदद करेगा। 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार (12 दिसंबर) को बुकलेट का विमोचन किया। साथ ही मॉनिटिरिंग सिस्टम का शुभारंभ किया। बताया कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति का महा आयोजन है। संगम में स्नान के लिए देशभर से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज आते हैं। उनकी सुविधा के लिए यहां व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 

3100 से अधिक स्पेशल ट्रेन 
रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि महाकुंभ मेले के लिए रेलव ने 10 हजार नियमित गाड़ियों के अलावा 3100 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। जो कि पिछले कुंभ की तुलना में साढ़े चार गुना अधिक हैं। 

9 स्टेशनों में 1186 सीसीटीवी कैमरे 
रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि प्रयागराज के सभी 9 स्टेशनों में 1186 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही विशेष नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। निगरानी के लिए वार रूप भी बनाया गया है, जहां राउंड द क्लॉक सीनियर अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

प्रयागराज क्षेत्र में 9 स्टेशन 
प्रयागराज क्षेत्र में 9 रेलवे स्टेशन हैं। इनमें प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन, प्रयागराज रामबाग स्टेशन और झूंसी स्टेशन शामिल हैं। सात में सेकेंड एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। सड़कों का चौड़करण किया गया है।  

महाकुंभ 2025 में 6 शाही स्नान 

  •  पौष पूर्णिमा: 13 जनवरी, 2025 
  • मकर संक्रांति: 14 जनवरी, 2025 
  • मौनी अमावस्याः 29 जनवरी, 2025 
  • बसंत पंचमी: 3 फरवरी, 2025 
  • माघ पूर्णिमा: 12 फरवरी, 2025
  • महाशिवरात्रि: 26 फरवरी, 2025

1,10,000 यात्रियों के लिए आश्रय स्थल 
प्रयाग क्षेत्र में रेलवे ने 28 आश्रय स्थल बनाए हैं। इनमें से 17 नए अस्थायी यात्री आश्रय स्थल शामिल हैं। इन आश्रय स्थलों में 1,10,000 से अधिक यात्री श्रद्धालु ठहर सकते हैं। 9 स्टेशनों में 7 नए प्लेटफॉर्म भी बनाए गए हैं। प्रयागराज क्षेत्र में कुल 48 प्लेटफॉर्म हो गए हैं। 
   
बारकोड से मिलेगी ट्रेन टिकट 
रेलवे ने प्रयागराज क्षेत्र में प्रतिदिन 10 लाख से अधिक टिकट जारी करने की व्यवस्था की है। बारकोड आधारित UTS सिस्टम पर भी टिकट की व्यवस्था की है। सभी प्लेटफॉर्म पर फर्स्ट एड बूथ भी बनाए गए हैं। जहां डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ 24 घंटे तैनात रहेगा।  

यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ में लग्जरी होटल सा अनुभव, डोम सिटी से निहारें मेले की भव्यता; जानें किराया
 
स्टेशन में सहयोग करेंगे स्वयंसेवक 
रेलवे ने 13 हजार से अधिक कर्मचारी और 10,000 राजकीय रेल पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा यात्रियों की मदद के लिए 1000 से अधिक स्वयंसेवक और 1000 से अधिक स्वच्छता प्रहरी उपलब्ध रहेंगे। 

यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ 2025: आज से 4 दिन तक वाहनों की No Entry; जानिए संगम का पैदल रास्ता
   
स्टेशन में कुंभ की भव्यता 
रेलवे स्टेशनों की दीवारों पर में कुम्भ आधारित पेंटिंग कराई गई है। सभी स्टेशनों पर नए फुट ओवरब्रिज, शौचालय और रैंप का निर्माण कराया गया है। निकास द्वारा के लिए प्लेटफॉर्म पर कलर्ड फुट मार्कर किए गए हैं।