UP Car Accident : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गुरुवार रात भीषण हादसा हो गया। न्यूरिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराते हुए खाईं में गिर गई। एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 4 लोग घायल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह लोग बेटी की शादी के बाद चौथी देने उत्तराखंड से आए थे।
यूपी के पीलीभीत में गुरुवार रात भीषण हादसा हो गया। बेकाबू कार 8 फीट खाईं में गिर गई। इससे कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। सभी बेटी की चौथ देकर लौट रहे थे। pic.twitter.com/bfHSQWdtX5
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) December 6, 2024
उत्तराखंड से आया था परिवार
पीलीभीत के चंदोई निवासी अनवर का निकाह उत्तराखंड के खटीमा निवासी हुस्ना बी से हुआ है। निकाह के दूसरे दिन गुरुवार को वधु पक्ष के लोग चौथ लेने पीलीभीत आए थे। देर रात चौथ देकर घर लौट रहे थे। तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में लड़की के पिता, ससुर, बुआ, फूफा, भतीजा और ड्राइवर की मौत हो गई।
पिचक गई थी कार, बुलडोजर से हटाया पेड़
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार ओवरस्पीड थी। दुल्हन की गाड़ी को ओवरटेक करते समय कार अनियंत्रित होकर सड़क से 6 फीट नीचे खाई में गिर गई। टक्कर लगते ही पेड़ कार के ऊपर गिर गया। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन पीड़ितों को बाहर नहीं निकाल पाए। कार बुरी तरह पिचक गई थी। पुलिस ने बुलडोजर से पेड़ हटवाया, तब कहीं जाकर कार में फंसे लोग बाहर निकल पाए। एम्बुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: पीलीभीत में बीजेपी MLA के भाई की हत्या: तिलकोत्सव की तैयारी में जुटा था परिवार, दबंगों ने पीट-पीट कर मार डाला
हादसे में इनकी हुई मौत
कार एक्सीडेंट में खटीमा निवासी लड़की के ससुर शरीफ अहमद (50), पिता मंजूर अहमद (65), बुआ मुन्नी (65), भतीजा राकिब (10) और पीलीभीत निवासी लड़की के फूफा बाबुद्दीन (60) और कार चालक की मौत हुई है। जबकि, खटीमा निवासी गुलाम रजा (8), रईस अहमद (45), अमजदी (55), जाफरी बेगम (60) घायल हैं।