Khalistani terrorists Encounter: पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले 3 खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। हमले के बाद यह यूपी के पीलीभीत में छिप गए थे। सोमवार (23 दिसंबर) को पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में मारे गए आतंकियों में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एके-47 राइफल, ग्लॉक पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इन्हें पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
खभरिया पॉइंट पर नजर आए तीनों आतंकी
पीलीभीत SP अविनाश पांडेय के मुताबिक, पंजाब की गुरदासपुर पुलिस सोमवार सुबह पूरनपुर थाना पहुंची और बताया कि गुरदासपुर में बख्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला करने वाले आतंकी पूरनपुर क्षेत्र में छिपे हैं। जिसके बाद नाकाबंदी कर पड़ताल शुरू की गई। तभी खभरिया पॉइंट पर तैनात जवानों को तीन संदिग्ध नजर आए। पंजाब पुलिस और पूरनपुर पुलिस ने पीछा कर आगे थानों में अलर्ट किया।
पूरनपुर-पीलीभीत निर्माणाधीन पुल एनकाउंटर
पूरनपुर और पीलीभीत के बीच निर्माणाधीन पुल पर इन्हें घेरा लिया। लिहाजा, आतंकी पटरी की तरफ भागने लगे। पुलिस ने रुकने को कहा, तो फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को गोली लग गई।
यह भी पढ़ें: यूपी-पंजाब पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन,पीलीभीत एनकाउंटर में 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर, हथियार बरामद
2 पुलिस कॉन्स्टेबल भी घायल
पंजाब पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों का विदेशी कनेक्शन है। उनके पास से चोरी की बाइक, एके-47 राइफल, ग्लॉक पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। बाइक पूरनपुर थाना क्षेत्र से चुराई थी। फायरिंग में 2 पुलिस कॉन्स्टेबल भी घायल हुए हैं।