Logo
PM Modi Mathura Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मथुरा जाएंगे। जहां वह ब्रज राज उत्सव में भाग लेंगे और मीराबाई की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

PM Modi Mathura Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मथुरा दौरे पर रहेंगे। इस बार वह ब्रज महोत्सव में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर के दर्शन करने वाले हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह पद पर रहते हुए इस मंदिर का दौरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे। अब तक देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान इस मंदिर का दौरा नहीं किया है।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

मथुरा पहुंचने के बाद पीएम मोदी का धौली प्याऊ स्थित रेलवे ग्राउंड जाने का कार्यक्रम है जहां उन्हें भक्त मीराबाई की जयंती समारोह में हिस्सा लेना है। इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री और मथुरा सांसद हेमा मालिनी मीरा बाई के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन करेंगी।

पीएम मोदी की मौजूदगी में श्रीकृष्ण भक्त मीराबाई पर आधारित पांच मिनट की डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। मोदी का मीराबाई जयंती समारोह में करीब तीन घंटे तक रुकने का कार्यक्रम है। इसके बाद वह देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। वैसे तो पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मथुरा में होंगे, लेकिन उनके दौरे और मीराबाई जयंती समारोह में शामिल होने के राजनीतिक मायने भी तलाशे जा रहे हैं।

पीएम की यात्रा के राजनीतिक मायने

दरअसल, मथुरा राजस्थान की सीमा से भी करीब है जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। राजस्थान चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन भी है। राजस्थान की 199 सीटों के लिए चुनाव प्रचार शाम 5 बजे थम जाएगा। प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी राज्य की सीमा से सटे मथुरा में होंगे और जिस कार्यक्रम में वो शामिल होंगे उसे राजस्थान के लिए साफ संदेश माना जा रहा है।

कार्यक्रम मीराबाई की जयंती का है और श्रीकृष्ण भक्त मीरा राजस्थान से हैं। मीराबाई का जन्म राजस्थान के पाली जिले के कुडकी गांव में हुआ था और उनका विवाह मेवाड़ के सिसोदिया राजवंश में हुआ था। मीराबाई श्री कृष्ण की भक्त हैं और इस तरह वह भारतीय जनता पार्टी के हिंदुत्व सांचे में बिल्कुल फिट बैठती हैं। चर्चा यह भी है कि पीएम मोदी श्रीकृष्ण भक्त मीराबाई की याद में एक डाक टिकट भी जारी कर सकते हैं। 

5379487