Logo
Rakshabandhan: नोएडा पुलिस की ओर से रक्षाबंधन के खास मौके पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से यह बताने की कोशिश की जा रही है कि जीवन कितना अनमोल है। महिलाओं से आग्रह कर रही है कि वह हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाए।

Rakshabandhan: नोएडा में रक्षाबंधन के खास मौके पर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं और किशोरियों को पुलिस उपहार दे रही है। यह उपहार हेलमेट के तौर पर दिया जा रहा है, साथ ही पुलिस महिलाओं से आग्रह कर रही है कि वह हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाए।

नोएडा पुलिस की अनोखी पहल
अनोखी पहल करते हुए नोएडा पुलिस की ओर से रक्षाबंधन के खास मौके पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से यह बताने की कोशिश की जा रही है कि जीवन कितना अनमोल है। महिलाओं को अपने और अपने परिवारजनों का ख्याल रखते हुए सड़क पर चलते हुए हेलमेट पहनना और परिवारजनों को हेलमेट पहनाने की सीख देना जरूरी है।

चालान भी नहीं काटे जा रहे
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से जिन महिलाओं को बिना हेलमेट के सड़कों पर रोका जा रहा है। सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व होने के चलते इन महिलाओं के चालान भी नहीं काटे जा रहे हैं। महिलाओं से पुलिसकर्मी आत्मीयता के साथ पेश आते हुए हेलमेट गिफ्ट कर यातायात सुरक्षा में सहयोग देने की अपील कर रहे हैं।

प्रशासन की ओर से आदेश
पुलिस प्रशासन की ओर से इस दिन को लेकर आदेश जारी किया गया है। विभाग की ओर से चलाया जा रहा यह अभियान सोमवार को पूरे दिन चलाया जाएगा। पुलिसकर्मी एक भाई का फर्ज अदा करते हुए महिलाओं को बिना रुकावट राखी बांधने जाने के लिए हेलमेट गिफ्ट कर अपनी बात रख रहे हैं। महिलाओं की ओर से भी पुलिस को यह आश्वासन दिया जा रहा है कि वह यातायात के नियमों का पालन करती रहेंगी।

5379487